
*आमला कस्बे में हुई डकैती का पर्दाफाश – चार आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई नकदी व जेवरात बरामद
आमला दिनांक 21-22 मई 2025 की रात्रि में थाना। आमला अंतर्गत कस्बा आमला स्थित रतेड़ा रोड पर रहने वाले गुड़ एवं गल्ला व्यवसायी श्री कल्लूलाल प्रजापति के घर में छत के रास्ते घुसकर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने मारपीट करते हुए ₹5 लाख नकद एवं सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण लूट लिए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला में अपराध क्रमांक 363/25, धारा 310(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
इस गंभीर एवं अंधी वारदात को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया द्वारा एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन में किया गया। इस टीम में थाना आमला प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, चौकी बोरखी से उप निरीक्षक अमित पवार, थाना वीजादेही से उप निरीक्षक रवि शाक्य, थाना भैंसदेही से उप निरीक्षक नितिन उइके सहित कोतवाली, गंज, मुलताई, साइबर सेल व फिंगरप्रिंट यूनिट के दक्ष अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया गया।
तकनीकी विश्लेषण, सतर्क निगरानी व निरंतर प्रयासों से केस सुलझा
जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, स्थानीय खुफिया जानकारी और जिले भर के शातिर अपराधियों की प्रोफाइलिंग करते हुए, घटना का सूत्रधार श्याम पारदी पिता बाबूलाल पारदी निवासी ओझाढाना, बैतूल को चिन्हित किया गया, जिसने अपने रिश्तेदारों और साथियों को ग्राम गुलगांव थाना सांची (रायसेन) एवं ग्राम बन थाना गुलाबगंज (विदिशा) से बुलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया था।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 07 जून 2025 को चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया —
- श्याम पारदी, ओझाढाना बैतूल
शारूख पारदी, ग्राम चौथिया थाना मुलताई
राजू उर्फ अंगवाला पारदी, गुलगांव, थाना सांची
टल्लू धुर्वे, निवासी ओझाढाना, बैतूल
इनसे ₹1,50,000 नकद और लगभग ₹3,50,000 मूल्य के आभूषण (जिसमें दो सोने के मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमके, अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी पायल, सिक्के आदि शामिल हैं) बरामद किए गए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जब्त की गई है।