*पीएमश्री विद्यालयों के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सिंघोड़ा रहा प्रथम*
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा महासमुंद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ,बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन एवं नोडल प्राचार्य के नेतृत्व में विकासखंड सरायपाली से पीएमश्री स्कूल सिंघोड़ा ने भी भाग लिया।
उक्त कार्यक्रम में थीम -विद्या वैभव/ मंथन मंडल /डिजिटल क्वेस्ट/ डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स ऐतिहासिक स्थल मॉडल पर पीएमश्री स्कूल सिंघोड़ा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए।उक्त कार्यक्रम का निर्णायक निरीक्षण कर्ता एवं मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा,विधायक प्रतिनिधि रमेश साहू,पवन पटेल, डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर, सहायक संचालक सतीश नायर,एपीसी डी.एन. जांगड़े,सम्पा बोस, विद्या साहू,राजकुमार साहू एवं बीआरसीसी महासमुंद जागेश्वर सिन्हा द्वारा कबाड़ से जुगाड़ एवं ऐतिहासिक स्थल मॉडल का निरीक्षण एवं जायजा लिया गया।
उक्त सभी मॉडल का निरीक्षण पश्चात पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला सिंघोड़ा का ऐतिहासिक मॉडल मां रुद्रेश्वरी मंदिर को प्रथम स्थान घोषित किया गया एवं बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पी एम श्री शाला सिंघोड़ा के प्रधान पाठक पूर्णिमा नाग, शिक्षक चुड़ामणि साहू, शिक्षक, गोपाल पटेल एवं बच्चे उपस्थित रहे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।