महाराजा कॉलेज आरा में 66वाँ प्रांत अधिवेशन को लेकर हुआ भूमि पूजन
आरा। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार के होने वाले 66 वाँ प्रांत अधिवेशन हेतु अधिवेशन स्थल पर विधिवत् पूजा -पाठ के साथ भूमि पूजन रविवार को सम्पन्न हुआ।जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, प्रांत संगठन मंत्री रौशन सिंह एवं प्रांत मंत्री नीतीश पटेल उपस्थित रहें। वहीं क्षेत्रीय संगठन मंत्री शुक्ला में बताया कि इस बार दक्षिण बिहार का प्रांत अधिवेशन बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती पर होने वाला है जिसमें पूरे दक्षिण बिहार प्रांत से 1500 से अधिक प्रतिनिधियों का आगमन होना है।इस अधिवेशन में विश्विद्यालयों में फैले शैक्षणिक अराजकता, छात्र हित से जुड़े सामाजिक-राष्ट्रहित के कार्यों पर चर्चा की जाएगी साथ ही एक मेनिफेस्टो भी तैयार होगा। आयोजन बेहद भव्य होगा। जिसमें राष्ट्रवादी विचार धारा के कई बड़े और नामचीन चेहरे शामिल होंगे। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शहर के अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता, नेता, पूर्व कार्यकर्ता सहित अनेक कार्यकर्ता व छात्र छात्रा उपस्थित रहे।