निःशुल्क हेल्थ मेडिकल कैंप का आयोजन
आरा। जन सुराज भोजपुर की नेत्री डॉ पद्मा ओझा के नेतृत्व में जन सुराज के बैनर तले निःशुल्क हेल्थ मेडिकल कैंप का आयोजन बिहिया प्रखंड स्थित कटेया गांव में रविवार को आयोजित किया गया। डॉ ओझा के निवास स्थान पर आयोजित इस कैंप में विभिन्न रोगों के लगभग आधा दर्जन चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।कैंप में लगभग 500 से अधिक रोगियों की इलाज और समुचित दवा का वितरण किया गया। आयोजक डॉ ओझा ने कैंप में यह घोषणा करते हुए कहा कि अगले एक माह तक रोगियों को दी गई चिकित्सा पुर्जा पर निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा जारी रहेगा। इस अवसर पर जन सुराज की जिला टीम की तरफ से अभय सिंह मुखिया, जन सुराज विचार मंच के जिला प्रभारी सुधीर मिश्रा, चंद्रभानु गुप्ता, रंजन ओझा, जनसुराजी प्रशांत सिंह “मिंटू” पसौर के साथ साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।