
- सरकार द्वारा तय मात्रा से अधिक मात्रा में एथेनॉल मिलाकर जनता के साथ हो रहा खिलवाड़ ….. मांगलिया में डिपो के टैंकरों से डीजल पेट्रोल की चोरी होना हे आम बात…….
इंदौर शहर के पास मांगलिया स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिपो से सील पैक होकर निकलने वाले ट्रकों से पेट्रोल और डीजल चोरी का खेल बड़े ही जोरो पर हे प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर मांगलिया स्थित डिपो से महज एक किलोमीटर दूर बने पार्किंग में डीजल पेट्रोल चोरी करने के बाद खुले मैदान में कई पेट्रोल डीजल से भरे हुए ट्रकों के बीच उसमें तय मात्रा से अधिक एथेनॉल मिलाया जाता हे जिससे आस पास रहने वाले लोगों की जिंदगी के साथ सीधे जान की जोखिम का खेल चलता हे!!
डिपो से महज एक किलोमीटर दूर पर बने Essar पार्किंग में जिसका संचालन रामकुमार वर्मा द्वारा किया जाता हे , सूत्रों के मुताबित डिपो से टैंकर भरने के बाद टैंकर का जी.पी.एस बंद कर डिपो कर्मचारियों की साठगांठ से पार्किंग में जाकर खड़ा हो जाता हे और वहां पर रामकुमार वर्मा और इकराम पठान अपने साथी विराज वर्मा,धनंजय ओझा,आशिक पठान, युवराज वर्मा द्वारा पेट्रोल डीजल चोरी कर टैंकरों में एथेनॉल मिलाया जाता हे।।
सूत्रों की माने तो विराज वर्मा और धनंजय ओझा जो कि पूर्व में डिपो के कर्मचारी थे इन दोनों के पास टैंकरों में जो लॉकिंग सील किये हुए ताले लगाए जाते उसकी मास्टर चाबियां उपलब्ध हे जिसके जरिए ये लोग डिपो से निकलने वाले टैंकरों को पार्किंग में लगाकर उसका ताला खोल कर उसमें से डीजल पेट्रोल चोरी करते हे।।
एथेनॉल भी चोरी का :- सूत्रों द्वारा पता चला हे कि रामकुमार वर्मा की पार्किंग में जो टैंकर डिपो में एथेनॉल खाली करने आते हे उन ट्रकों में से एथेनॉल चोरी कर लिया जाता हे और उसे बड़े बड़े ड्रमों में भर कर पार्किंग में ही बनी अस्थाई झोपड़ियां में रख लिया जाता हे और जब इन लोगों द्वारा पेट्रोल डीजल की चोरी की जाती हे तब उसमें ये एथेनॉल मिला दिया जाता हे ।।

किसी भी दिन हो सकता हे बड़ा हादसा :- पेट्रोल डीजल चोरी के इस खेल में आस पास सटे गांव के लोगों की जिंदगी के साथ कुछ लालची और भ्रष्ट लोगों के कारण बहुत ही बड़ा हादसा हो सकता हे जिसके जिम्मेदार पेट्रोल डीजल चोरी करने वाले ये लोग रहेंगे।।

सालों से कर रहे खिलवाड़ :- यह लोग कई सालों से इस प्रकार की चोरी को अंजाम दे रहे हे पूर्व में भी इकराम पठान के यहां काम करने वाले शहजाद खान पर करीब 2800 लीटर डीजल चोरी का एक केस दर्ज हो चुका हे जिसमें वह पिकअप द्वारा अवैध रूप से डीजल चोरी कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर अवैध रूप से ले जा रहा था।।
लीज पर हे पार्किंग :- सूत्रों से पता चला हे कि जिस पार्किंग में यह सब अवैध गतिविधि चल रही हे वह पार्किंग 10 साल के लिए ली है अब इस अवैध कार्य का जमीन मालिक की क्या भूमिका हे उस पर भी अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता हे।।
हमारे पास कुछ तस्वीरें भी मौजूद हे जिसमें डीजल पेट्रोल चोरी का खेल बिल्कुल खुले आम देखा जा सकता हे जिसमें ये लोग डिपो से आए टैंकरों की सील खोल उसमें से डीजल और पेट्रोल चोरी करते नजर आ रहे हे और उसमें वो झोपड़ियां भी नजर आ रही हे जिसमें ये लोग चोरी का डीजल पेट्रोल और एथेनॉल रखते हे।।
सूत्रों से पता चला हे कि रात के अंधेरे में पिकअप द्वारा बिना किसी सुरक्षा के इंतजामों से यह डीजल पेट्रोल एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता हे जिसमें किसी भी दिन रास्ते में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता हे इंदौर खाद्य सुरक्षा विभाग से हम अपील करते हे कि कृपया इस प्रकार के अवैध कार्य पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए और डिपो के अधिकारी और खाद्य सुरक्षा के अधिकारी जल्द ही इन अवैध गतिविधि करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर इसी पार्किंग के टेंडरों को निरस्त किया जाए।।