
काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष ने किया एनके एरिया का दौरा।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी इम्प्लाइज कोर्डिनेशन काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष बृजकिशोर राम ने एनके एरिया का दौरा किया।जहां एनके एरिया के काउंसिल के सदस्यों ने बुके देकर स्वागत किया।पहले अंबेडकर पार्क डकरा में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।उंसके बाद सेंट्रल अस्पताल डकरा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अस्पताल की चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था की जानकारी ली।उसके बाद डकरा ऑफीसर क्लब में एनके प्रबंधन के साथ बैठक की गई।महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने बृजकिशोर राम का श्रीफल एव शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।बैठक में एनके एरिया में रोस्टर रजिस्टर और प्रमोशन को लेकर सभी परियोजना की स्थिति की जानकारी लिया।साथ ही बृजकिशोर राम ने कहा कि एरिया में आरक्षण को लेकर रोस्टर रजिस्टर और प्रमोशन पर पूरी से नियम पूर्वक कार्य करे।इस मौके पर कार्मिक अधिकारी दीपक गिरी,शशि प्रथा हांसदा,राकेश रोशन,उमेश कुमार यादव,अभिषेक कुमार तथा इकबाल हुसैन, प्रदेश संगठन सचिव रमेशर भोगता,बिगन सिंह भोगता,एरिया अध्यक्ष दिलीप गंझु,एरिया सचिव दिलीप पासवान, रामलखन गंझु, अमृत भोगता,विनय खलखो,कार्तिक सतनामी,थेरे मांझी,नरेश गंझु, प्रभाकर गंझु, दामोदर गंझु, जगरनाथ महतो,जगरनाथ गंझु, शिवनारायण लोहरा,नान्हू गंझु सहित कई लोग मौजूद थे।