A2Z सभी खबर सभी जिले की

दिनांक 25.07.2025सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है, कि पूर्व की भांति स्थानीय गोमती तट स्थित कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में दिनांक- 26.07.2025 को प्रातः समय-10.00 बजे ‘‘कारगिल शहीद विजय दिवस’’ का आयोजन

यातायात पुलिस

लखनऊ।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

दिनांक 25.07.2025सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है, कि पूर्व की भांति स्थानीय गोमती तट स्थित कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में दिनांक- 26.07.2025 को प्रातः समय-10.00 बजे ‘‘कारगिल शहीद विजय दिवस’’ का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 जी, मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 जी, मा0 मंत्रीगण, मा0 सांसदगण, मा0 विधायकगण एवं अन्य विशिष्ठ महानुभावगण द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा और शहीद परिवारों की गौरवशाली उपस्थिति में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी एवं शहीद परिवारों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित भी किया जायेगा । उक्त कार्यक्रम के अवसर पर दिनांक 26.07.2025 को समय 10.00 बजे से यातायात/डायवर्जन व्यवस्था निम्न रहेगी–

1. पक्का पुल चौराहा, शाहमीना तिराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात डालीगंज पुल चौराहा से कारगिल शहीद स्मृति वाटिका/शहीद स्मारक/क्लार्क अवध तिराहा/सुभाष चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल चौराहा से बांये इक्का तांगा स्टैण्ड चौराहा, नदवा बन्धा तिराहा से दाहिने हनुमान सेतु से विश्वविद्यालय से होकर आईटी चौराहा होते हुए अथवा डालीगंज पुल चौराहा से दाहिने संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से सिटी स्टेशन तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा ।

2. सुभाष चौराहा से सामान्य यातायात शहीद स्मारक, कारगिल शहीद स्मृति वाटिका, डालीगंज पुल चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहा से दाहिने नदवा बंधा मोड़ अथवा बांये अशोकलाट होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा ।

3. क्लार्क अवध तिराहा से सामान्य यातायात सीडीआरआई तिराहा, शहीद स्मारक, कारगिल शहीद स्मृति वाटिका, डालीगंज पुल चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात क्लार्क अवध तिराहा से सुभाष चौराहा अथवा चिरैयाझील तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

4. सी0डी0आर0आई0 तिराहा से सामान्य यातायात शहीद स्मारक, कारगिल शहीद स्मृति वाटिका, डालीगंज पुल चौराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात क्लार्क अवध तिराहा, सुभाष चौराहा, नदवा बंधा तिराहा, डालीगंज इक्का टांगा स्टैण्ड चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

5. शहीद स्मारक तिराहा से सामान्य यातायात कारगिल शहीद स्मृति वाटिका, डालीगंज पुल चौराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, सुभाष चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

6.कैसरबाग डिपो से जाने वाले हरदोई और सीतापुर की बसें रेजिडेंसी से होकर नही जा सकेगीं बल्कि यह बसें चारबत्ती सिटी स्टेशन और पुलिस ऑफिस डालीगंज होते हुए अपने गंतव्य मार्ग को चली जाएगीं ।

7. हरदोई और सीतापुर से आने वाला यातायात कैसरबाग डिपो की तरफ नहीं जाएगा बल्कि यह डालीगंज से दाहिने सिटी स्टेशन होते हुए कैसरबाग डिपो जाएगा ।

8. चकबस्त चौराहे जाने वाले बड़े वाहन सीएमओ तिराहा बलरामपुर हॉस्पिटल होते हुए सिटी स्टेशन डालीगंज होते हुए अपने गंतव्य को चले जाएंगे ।

8. चकबस्त चौराहे से सीडीआरआई से होते हुए क्लार्क अवध की तरफ जाने वाले वाहन इधर से ना आकर चकबस्त से दाहिने सफेद बरादरी होते हुए सुभाष चौराहा होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगें ।

नोटः- उक्त कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस के दौरान अनुमन्य रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!