A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

दिनांक 25/07/2025 को एन.सी.सी. के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य उद्घाटन किया गया

सर्वमंगला पब्लिक स्कूल, नगरीकला, धनबाद के प्रांगण में 36 झारखंड बटालियन एन.सी.सी., धनबाद के कमान अधिकारी कर्नल संजय खंडवाल द्वारा  दिनांक 25/07/2025 को एन.सी.सी. के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस शिविर में करीब पाँच सौ (500) एन.सी.सी के कैडर (लड़का) छ: जिलों धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़ एवं साहिबगंज के स्कूल/कॉलेज से आए हुए हैं। उधाघाटन के बाद कर्नल खंडवाल ने सभी कैडर को इस शिविर के लाभ के बारे में विस्तार पूर्व बताया। इस शिविर के आधार पर कैडर को प्रमाण पत्र A/B/C मिल सकता है जिसके आधार पर सरकारी नौकरी जैसे सेना, पुलिस एवं अर्धसैनिक बलो तथा अन्य विभाग में छूट एवं वरीयता मिलेगी I इसके अलावा कैडर को आत्मा-अनुशासन, शरीरिक फिटनेस में सुधार, नेतृत्व कौशल एवं सामाजिक जिम्मेदारी जैसे गुणों का विकास होगा। सरकारी विशेषज्ञों द्वार नौकरी में सुविधा, झारखंड अग्निशमन विभाग द्वार आज से बचाव एवं सुरक्षा तथा सर्वमंगला पब्लिक स्कूल द्वार स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सक दल द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी

Back to top button
error: Content is protected !!