खबर बदायूं जिले से आज कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई श्रृद्धा और आस्था की डुबकी। गंगा मईया पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करके दान दक्षिणा दी । गंगा मईया पर भंडारे का भी आयोजन हुआ और श्रद्धालुओं ने भगवान के प्रसाद को ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने गंगा मईया पर प्रसाद चढ़ाया और मईया से मनोकामना मांगी। ठंड के चलते गंगा मईया पर श्रद्धालुओं की कम भीड़ देखी गई। वाहन ट्रैक्टर गाड़ी और सभी वाहनों की कम भीड़ देखी गई। वाहनों की जाम जैसी स्थिति नहीं देखी गई ।
2,501 Less than a minute