today hindi news

  • बिहार में बंपर नौकरी, इन विभागों में होगी सबसे अधिक भारती, पूरी रिपोर्ट।

    पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में फिर से नौकरियों की बहार आ रही है। नीतीश कुमार की सरकार अपने हर वादे को पूरा करती है। अपने वादे के तहत उन्होंने लगभग पांच लाख युवाओं को नौकरी उपलब्ध करा दी है।

    इन 3 विभागों में होगी बंपर सरकारी भर्ती (Bihar Government Jobs)
    राजीव रंजन ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में तकरीबन तीन लाख सरकारी नौकरी दिए जाने की दिशा में तैयारी पूरे जोरों पर है। इन नौकरियों के तहत सबसे अधिक नियुक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य व गृह विभाग में होनी है।

    इन विभागों में भी निकलेगी वैकेंसी
    इसके अतिरिक्त सामान्य प्रशासन, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, लघु जल संसाधन व कृषि विभाग आदि में भी नौकरियां होनी है। वहीं सरकार लोगों को रोजगार देने के मोर्चे पर भी तेजी से काम कर रही है। लघु उद्यमी योजना के तहत बिहार के करीब 94 हजार परिवारों को दो-दो लाख रुपए दिए गए हैं।

  • (no title)

    India vs South Africa Final T20 World Cup 2024: टी20 क्रिकेट का महाकुंभ पर 29 जून को विराम लगने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक जंग होगी और शनिवार की रात विजेता सामने होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांच का डबल डोज देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों के कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जिनके बीच होने वाली टक्कर पैसा वसूल साबित होने वाली है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी नाम शामिल हैं.

    रोहित बनाम मार्को यान्सन
    रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद से अलग मूड में नजर आए हैं. यूं तो रोहित की वीकनेस लेफ्ट आर्म पेसर है, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन ने कुछ नहीं देखा. चौकों-छक्कों में डील कर रहे रोहित काफी आक्रामक थे. लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ रोहित के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्हें प्रोटियाज गेंदबाज मार्को यान्सन से सतर्क रहना होगा. हालांकि, यान्सन ने रोहित को टी20 की 9 पारियों में एक बार आउट किया है.

    विराट बनाम रबाडा

    विराट कोहली की फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में चिंता का विषय बनी हुई है. कोहली 7 मैच में महज 2 बार डबल डिजिट स्कोर करने में कामयाब रहे. ऐसे में साउथ अफ्रीका के इन फॉर्म गेंदबाज कगिसो रबाडा इसका फायदा उठा सकते हैं. रबाडा ने कोहली को 12 पारियों में 4 बार अपने जाल में फंसाया है. ऐसे में फाइनल में विराट कोहली के लिए रबाडा का सीधा रेड अलर्ट है.

    इन 4 के बीच भी होगी टक्कर

    फाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत और अफ्रीका के फिरकी मास्टर केशव महाराज में भी टक्कर देखने को मिल सकती है. केशव महाराज अपनी सटीक गेंदबाजी से पंत की आक्रामक बैटिंग पर ब्रेक लगा सकते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अफ्रीका के ओपनर्स के लिए बड़ी चुनौती होंगे. इस वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा रन बना चुके क्विंटन डिकॉक का सामना इस वर्ल्ड कप में 13 विकेट ले चुके बुमराह से होगा. इन प्लेयर्स के बीच टक्कर देखने लायक होगी.

  • नीतीश के नेतृत्व में जदयू कार्यकारिणी की बैठक, कई सदस्यों पर गिरेगी गाज!

    पटना: 29 जून को होने वाली जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की पूरी तैयारियां कर ली गई है। पर जैसा कि यह कहा जा रहा है कि इस बैठक में काफी बड़े फैसले लिए जाएंगे। हालांकि, इस तरह के आसार नहीं दिख रहे हैं। माना जा रहा कि जदयू लोकसभा में अपने चुनावी प्रदर्शन पर चर्चा के साथ अपनी नीतियों के अनुकूल कुछ प्रस्ताव ला सकती है। मसलन विशेष राज्य का दर्जा, सेक्युलरिज्म और जातीय जनगणना के मसले पर प्रस्ताव लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और सांसद शामिल होंगे। उन्हें पहले ही इसकी जानकारी दे दी गई है। उन्हें समय के मुताबिक दिल्ली पहुंच जाना है। बैठक में शामिल होना है।

    क्या कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाएंगे?
    राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तिथि घोषित होने के साथ राजनीतिक गलियारों में यह बात चल उठी की सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को देखते पार्टी के भीतर कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पर सांसद दिलकेश्वर कामत को लोकसभा का नेता और संजय झा को राज्य सभा का नेता बनाने के बाद इस प्रश्न पर विराम लगता दिख रहा है। अब चर्चा यह है कि पार्टी के सक्रिय नेता को संगठन मंत्री या संगठन प्रभारी बनाकर पार्टी का कार्यभार दिया जा सकता है।

    क्या प्रस्ताव लाएगी पार्टी?
    29 जून को होने वाली बैठक में कुछ प्रस्ताव लाए जा सकता है। पहला प्रस्ताव : जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष राज्य का प्रस्ताव लाया जा सकता है। दूसरा प्रस्ताव : जदयू की राष्ट्रिय। कार्यकारिणी में सेक्युलरिज्म का प्रस्ताव लाया जा सकता है। प्रस्ताव तो यह भी लाया जा सकता है कि क्राइम ,करप्शन से कोई समझौता नहीं। तीसरा प्रस्ताव : देश स्तर पर जातीय जनगणना का प्रस्ताव लाया जा सकता है।

    लोकसभा चुनाव के परफॉर्मेंस पर चर्चा
    लोकसभा चुनाव 2024 के परफॉर्मेंस पर चर्चा होगी। खास कर जो सीटें जदयू ने लूज की और साथ ही जिस विधानसभा में जदयू को वोट कम आए। पार्टी इस पर विचार करेगी कि उसे कहां नुकसान हुआ है। इसके अलावा उन इलाकों पर खास निगाह रखेगी, जिन इलाकों से पार्टी को कम वोट आए हैं। सबसे बड़ा मंथन लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर ही होगा। इसके अलावा पार्टी में संगठन स्तर पर बदलाव की कवायद को अंजाम दिया जाएगा।

    हटाए जा सकते हैं कुछ सदस्य!
    मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुछ सदस्य को हटाया भी जा सकता है। इनमे मंगनी लाल मंडल और एमएलसी वीरेंद्र यादव की चर्चा है। इन पर पार्टी के प्रति विद्रोही तेवर और निष्क्रिय रहने का आरोप है। इन आरोपों के जांच के बाद निर्णय सामने आ सकते हैं। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के संबंधित नेताओं को संदेश भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 29 जून को दिल्ली में होने वाली बैठक में राज्य सरकार में पार्टी के तमाम मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।

  • अल्फारिया हॉस्पिटल में मेडिकल सर्विस सोसाइटी द्वारा एक CME ( continuing medical education) का आयोजन किया गया

    जिसमें बाल रोग विशेषग डॉक्टर इत्तेहाद आलम द्वारा बच्चों मे पोषण की कमी बच्चों माँ का दूध पिलाने के फायदे बा छोटे बच्चों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी ।


    डॉक्टर संजीदा आलम महिला चिकित्सक ने मरीजों के प्रति व्यभार वा साफ सफाई की व्यवस्था के बारें मेे जानकारी दी ।

    महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राबिया शकील ने हाइज़ीन वा हैंड वास वा महिलाओ मे प्रशव से पहले वा प्रशव के बाद खान पान पोषण वा देख रेख की जानकारी दी

     

    डॉक्टर सबीह खान vice president (mss) ने MSS (medical service socyty)
    का introduction karaya बच्चों मे ईम्युनिटी से सम्बंधित जानकारी व मरीजों का गलत तरह से इलाज ना हो मरीजों के साथ लुटपात ना हो ।

    गौरव कुमार सीनियर स्टॉफ ने आग लगने से सम्बन्धित बचाव सावधानी वा सम्पूर्ण जानकारी दी ।

    जिसमे डॉक्टर इत्तेहाद आलम डॉक्टर संजीदा आलम डॉक्टर राबिया शकील डॉक्टर सबीह खान डॉक्टर गुलाम मुस्तफा डॉक्टर विकास भगेल गौरव कुमार इसराइल अली जावेद अख्तर सुबोध यादव वा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

  • दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी ने भू माफियाओं पर की त्वरित कार्रवाई

    सीकर. उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ गोविंद सिंह भींचर ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रलावता के राजस्व ग्राम जीणमाता के आसपास पिछले कुछ समय से भू माफियाओं एवं अन्य लोगों द्वारा पत्थर डालकर, दीवार व निर्माण कर अतिक्रमण करने की कोशिश की गई थी। समस्त अतिक्रमण व निर्माण रात्रि के समय में चोरी—छुपे पिछले एक सप्ताह में किया जाना पाया गया, जिस पर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के निर्देशों की पालना में उपखण्ड प्रशासन ने त्वरित व सक्रिय कार्रवाई करते हुए गुरूवार को उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ के नेतृत्व में तहसीलदार दांतारामगढ़ व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समस्त वन विभाग एवं चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मौके से हटाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा चारदीवारी व निर्माण कार्य कर कब्जा किया गया जिसे मौके पर ही तोड़ा गया तथा कुछ व्यक्तियों ने अवैध निर्माण करने की कोशिश की गई जिसे भी तोड़ा गया तथा एक व्यक्ति द्वारा मौके पर टांका बनाकर किए गए अतिक्रमण को मौके पर ही तोड़ा जाकर भरवाया गया। इस दौरान तहसीलदार दांतारामगढ़ महिपाल सिंह राजावत, थानाधिकारी जीणमाता लीलाधर, वन विभाग के रेंजर सुमेर सिंह के साथ राजस्व व वन विभाग के कर्मचारी, पुलिस जाब्ता उपस्थित थे। उपखण्ड प्रशासन द्वारा सक्रिय रहकर की गई कार्रवाई से चारागाह एवं वन विभाग की भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को समय से पहले ही बचा लिया गया।

  • भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजाराम माथुर ने किया जनसंपर्क

    सुनील कुमार गौतम की रिर्पोट………

    बीसलपुर ……..भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश कर्यकारिणी सदस्य राजाराम माथुर  ग्राम पंचायत लोहिचा एवं बरदहा में किया जनसंपर्क जिसमे बहुजन समाज के महापुरुषों की विचारधारा से अवगत कराया इसी मौके पर भीम आर्मी पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सौरभ भारतीय एवं जिला उपाध्यक्ष फराज शेख, जिला महासचिव सोनपाल परदेसी आदि कार्यकर्ता मौजूद

  • ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खरीफ फसल के लिए अल्पकालीन ऋण वितरण की समीक्षा बैठक आयोजित*

    जोधपुर, 20 जून । दी जोधपुर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में गुरूवार जोधपुर, फलोदी एवं जोधपुर ग्रामीण तीनों जिलों में कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खरीफ फसल के लिए अल्पकालीन ऋण वितरण की समीक्षा की गयी।

    प्रबन्ध निदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बैंक की आउ, बिलाडा, पीपाड, फलोदी, भोपालगढ, औसियां, बालेसर, बावडी, सोजतीगेट, पावटा, शेरगढ, बाप, लूणी, तिवंरी, मथानिया, देचू एवं लोहावट 17 शाखाओं एवं उनके क्षेत्र में स्थित 300 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से अब तक 79 हजार 500 कृषकों को 487.07 करोड़ का ऋण वितरण कर दिया गया है।

    उन्होंने बताया कि ऋण वितरण में पारदर्शिता के लिये समस्त ऋण वितरण सदस्यों के बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से किया जा रहा है। सभी पात्र कृषक जिनकी अल्पकालीन साख सीमा स्वीकृत है उनके द्वारा समिति माध्यम से राज्य सरकार द्वारा बनाये गये एफआईजी पोर्टल के माध्यम से ऋण आवेदन कर राशि प्राप्त की जा सकती है जिसका आहरण उनके द्वारा एटीएम, एफआईजी एवं शाखा के माध्यम से किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि समय पर चुकारा करने वाले कृषकों तथा जिन कृषकों की ऋण चुकाने की अन्तिम तिथि 30 जून है उनको प्राथमिकता के आधार पर वसूली करते हुए नवीन फसल के लिए ऋण देने के लिए समिति व्यवस्थापकों एवं शाखा प्रबन्धकों को पाबन्द किया गया है।

  • चंद्रपुर जिले के 1 लाख 60 हजार 963 विद्यार्थियों को मिलेंगी मुफ्त किताबें


    सुमिता शर्मा चंद्रपुर महाराष्ट्र:
    कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ने वाला कोई भी बच्चा किताबों से वंचित न रहे, पाठ्यपुस्तकों के अभाव में पढ़ाई बाधित न हो और स्कूल में सभी पात्र बच्चों की उपस्थिति 100 प्रतिशत रहे, और ड्रॉपआउट दर को शून्य पर लाना।यह सुनिश्चित करने के लिए समग्र शिक्षा के तहत निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों, स्थानीय निकाय स्कूलों, निजी सहायता प्राप्त स्कूलों और आंशिक रूप से सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को वर्ष 2024-25 के लिए मुफ्त पाठ्यपुस्तकें प्रदान की गई हैं।

    चंद्रपुर जिले में 1 लाख 60 हजार 963 विद्यार्थियों के लिए बालभारती से 6 लाख 30 हजार 849 पाठ्यपुस्तकें मांगी गई थी ।तदनुसार, सभी पाठ्यपुस्तकें तालुका स्तर पर और तालुका स्तर से स्कूल तक पहुंचा दी गई हैं। उक्त पुस्तकें विद्यालय के प्रथम दिन विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों/ग्रामीण पदाधिकारियों/कर्मचारियों/अभिभावकों/गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षा अधिकारी (प्र.) जी.पी. की उपस्थिति में विद्यार्थियों को वितरित की जायेगी। ऐसा जिला परिषद चंद्रपुर के शिक्षा विभाग द्वारा सूचित किया गया है ।

  • आमजन की समस्याओं का जल्द निस्तारण करें : जिला कलेक्टर

    सीकर. राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई। जनसुनवाई में सीमा ज्ञान, रास्ता खुलवाने, राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, दूल्हेपुरा में खसरा नम्बर 956 से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए जिनके निस्तारण के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

    जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक लेवल पर जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित करते हुए इनसे संबंधित शिकायतों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करें। ब्लॉक स्तर पर 126, ग्राम पंचायत स्तर पर 88 प्रकरण जन सुनवाई के लम्बित है जिनका प्राथमिकता से निस्तारण करें तथा निस्तारित प्रकरणों को जन सुनवाई मॉड्यूल पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि परिवादी अपनी की गई शिकायत से असंतुष्ट हो तो उसे बुलाकर जनसुनवाई करें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए स्वायत्त शासन, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के प्रकरणों तथा स्टार मार्क के प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

    जिला कलेक्टर ने लक्ष्मणगढ़ विकास अधिकारी को सख्त हिदायत दी कि मानासी में चार दीवारी निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने के संबंध में जांच कर रिपोर्ट तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए कि चारागाहों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित को नोटिस जारी करें।

    इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सांई कृष्णा, शाहीन सी आईपीएस, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, उपखण्ड अधिकारी सीकर जय कौशिक, सीएमएचओं डॉ. निर्मल सिंह, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग एवं प्रभारी अधिकारी जनसुनवाई इंदिरा शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

  • कानूनगो पर लगाई फटकार

    1. भाजपा विधायक भ्रष्ट अधिकारी की खोली पोल कानूनगो ने जमीन की पैमाइस के लिए गरीब आदमी से लिए थे 4000 रुपए गरीब आदमी की फरियाद सुनने पर आया गुस्सा बीजेपी विधायक ने सबके सामने कानूनगो को लगाई फटकार विधायक ने कहा कोढ़ी हो जाओगे कोढ़ी तुम गरीब आदमी से लेते हो रिश्वत सेवता विधानसभा से विधायक है ज्ञान तिवारी
Back to top button
error: Content is protected !!