

मंडला MP हेमंत नायक
पंचों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की शिकायत, जांच की मांग
मध्य प्रदेश न्यूज़:–मंडला जनपद पंचायत निवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भानपुर बिसौरा के ग्रामीणों और पंचों ने ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में कई विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन उनके बिलों में गड़बड़ी की जा रही है। पंचों का आरोप है कि कई बिल धुंधले हैं, और कुछ बिलों में फर्जीवाड़ा किया गया है। इन अनियमितताओं को लेकर पंचों ने उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है।
पंचों का कहना है कि पंचायत सचिव और सरपंच पति की मिलीभगत से फर्जी बिल लगाकर राशि निकाली जा रही है। उन्हें संदेह है कि सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। कुछ महीनों पहले लेबर भुगतान के नाम पर सरपंच के खाते में राशि जमा की गई थी, लेकिन यह पैसा मजदूरों तक नहीं पहुंचा। आरोप है कि मजदूरों को एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली, और सरपंच व सचिव की मिलीभगत से सारा पैसा निकाल लिया गया।
मध्यप्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि महिला सरपंचों के पतियों का पंचायत के कार्यों में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि कोई सरपंच पति अपने अधिकारों का दुरुपयोग करेगा या बैठकों में भाग लेगा, तो महिला सरपंच को पद से हटाया जा सकता है। लेकिन ग्राम पंचायत भानपुर बिसौरा की सरपंच संतोषी बाई के पति धर्मेंद्र पर आरोप है कि वे पंचायत के कार्यों में अनधिकृत हस्तक्षेप कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत भानपुर बिसौरा के पंचों ने इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत निवास को लिखित शिकायत दी है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सरपंच महिला होते हुए भी सरपंच पति पंचायत के सभी कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। पंचों ने खासकर ग्राम गढ़बिसौरा में सीसी रोड निर्माण कार्य और नल-जल योजना से संबंधित सभी बिलों की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सचिव और सरपंच पति की मिलीभगत से पंचायत के कामों में भ्रष्टाचार हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इन अनियमितताओं की शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों से इस मामले में गंभीरता से जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
**इनका कहना है**
*मामले की जानकारी संज्ञान में आई है। पंचों द्वारा की गई शिकायत की सूक्ष्मता से जांच की जाएगी, और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।*
— *दीप्ति यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, निवास*