
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक✍️ जिला रिपोर्ट
MP Breking news मण्डला:–बिलहरी निवासी डॉ. अमित सुलखिया ने मंडला के अनुपम ज्योतिषी पर ₹1.34 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए गोराबाजार थाने में FIR दर्ज कराई है।
डॉ. सुलखिया के अनुसार, उन्होंने मकान निर्माण के लिए 1 मई 2023 से 4 जून 2023 के बीच अनुपम ज्योतिषी को लोहा खरीदने हेतु UPI के माध्यम से कुल ₹1,34,000 का भुगतान किया।
आरोपी अनुपम ज्योतिषी ईंट, रेत, गिट्टी और लोहा सप्लाई का काम करता है। शिकायत में कहा गया है कि पैसे लेने के बाद भी अनुपम ने न तो लोहा सप्लाई किया और न ही पैसे वापस किए।
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि अनुपम से उनकी पहचान मित्र मयंक के जरिए हुई थी, जिसने उसे भरोसेमंद ठेकेदार बताया था। डॉ. सुलखिया का आरोप है कि अनुपम लगातार टालमटोल कर रहा है और अब फोन भी नहीं उठा रहा है, जिससे उसकी धोखाधड़ी की मंशा स्पष्ट होती है।
गोराबाजार पुलिस ने अनुपम ज्योतिषी के खिलाफ IPC की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉ. सुलखिया ने मांग की है कि आरोपी को गिरफ्तार कर या तो उन्हें लोहा दिलाया जाए या उनकी रकम वापस कराई जाए।