
मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र की गंगशी नहर में एक युवती का शब मिलने से सनसनी फैल गई।नहर पुल के पास शब मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रहा गीरो की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी और सीओ संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शब को नहर से बाहर निकलवाया। युवती की पहचान के प्रयास किए गए लेकिन अब तक कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।