
सुसनेर। बड़ोद थाना क्षेत्र के ग्राम नाना देहरिया में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। अवैध संबंध के संदेह में छह लोगों ने मिलकर एक 35 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक को तलवार से बुरी तरह घायल कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट्स भी काट दिया घटना उस समय हुई जब पीड़ित युवक मजदूरी के लिए सोलर प्लांट जा रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे अचानक घेर लिया और धारदार हथियारों से हमला कर दिया युवक को लहूलुहान हालत में सुसनेर के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में अवैध संबंध का शक ही इस हमले की मुख्य वजह मानी जा रही है।
वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,
7415389901