
दुमका, उपराजधानी दुमका में कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी रविवार को भी बारिश के बावजूद डटे रहे। इस धरना प्रदर्शन कोयला डस्ट से पीड़ित बिमार महिला मंजू गुप्ता ने भी अपना विरोध जताया। गौरतलब है कि आंदोलकारी दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को हटाने की मांग दो वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं। इस मामले को लेकर एन जी टी में मामला भी दर्ज कराया गया है। लगातार हो रहे प्रदुषण के कारण एनजीटी संबंधित कंपनी और रेलवे को दो बार जुर्माना भी लगा चुकी है। बावजूद दुमका में सभी नियमों को ताक पर रख कर कोयला डंपिंग यार्ड चलाया जा रहा। यहां बताते चलें कि दुमका रेलवे स्टेशन के आसपास इंजिनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पोलिटेकनिक कालेज, आइटीआइ, एस पी कालेज के साथ साथ दर्जनों शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर है जिसपर प्रदुषण का बूरा प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन राज्य सरकार और रेलवे इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। यहां उल्लेखनीय है कि आस पास के लोग अपने बने बनाए घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के व्यवहार से भी लोग नाराज़ हैं।
केस मुकदमों से आंदोलन नहीं रूकने वाला है – बिमल मरांडी
इधर सिदो कान्हो मुर्मू विश्व विद्यालय के सिनेट सदस्य और भाजपा नेता बिमल मरांडी ने साफ साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि केस मुकदमों से हम डरने वाले नहीं हैं। रेल पुलिस को जो भी मन हो वह करे पर जबतक दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला रैक को स्थांतरित नहीं किया जाएगा आंदोलन निरंतर चलता रहेगा। बारिश और तूफान से हमारे आंदोलन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि हम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं।
हमारी मांग दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड हटाने के लिए है – रवि मंडल
दूसरी ओर दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड हटाने को लेकर शुरू से ही विरोध दर्ज करने और मजबती से लड़ाई लड़ने वाले रवि शंकर मंडल ने कहा है कि वह सरकार से सिर्फ और सिर्फ एक ही मांग कर रहे हैं कि दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला डंपिंग यार्ड को स्थांतरित किया जाए। जिससे कि यहां के लोग स्वच्छ हवा में सांस ले सकें। लेकिन चन्द स्वार्थी तत्वों के कारण यह रैक यहां चलाया जा रहा है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री, देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से इस मामले की गंभीरता को समझते हुए संज्ञान लेने की अपील की है। उपस्थित रहे।रवि शंकर मंडल, संजय मंडल, बिष्णु यादव,बिमल मरांडी,हेमंत श्रीवास्तव,मनोज सिंह मेलर, गोवर्धन मंडल,जिमी यादव,अमन सिंह,मनोज कुमार,एन एन कुमार,मंजू गुप्ता,डिस्को मंडल आदि।