
आज दिनांक 06.07.2025 को मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा निरंतर शहरी क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत करबला पहुंचकर वहां से गुजर रहे ताजिया जुलूस का जायजा लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने आमजन को मुहर्रम की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक सजग एवं प्रभावी बने रहने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़