A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़धमतारीस्थानीय समाचार

नशीली दवाई बेचने वाला युवक को पुलिस ने पकड़कर की कार्रवाई, 216 नग नशीली कैप्सूल जब्त

श्रवण साहू,कुरूद। कुरूद पुलिस ने अवैध नशीली दवाई बेचने वाले युवक को 216 नग नशीली कैप्सूल और नगदी रकम के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। मिलीं जानकारी के अनुसार पुलिस अटल आवास कुरूद निवासी एक युवक द्वारा नहर पार किनारे काले-सफेद रंग के गमछा में नशीली दवाइयाँ रखकर अवैध रूप से बिक्री की जा रही है।सूचना के आधार पर थाना कुरूद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी कर भूपेन्द्र साहू पिता चंद्रकुमार साहू उम्र 19 वर्ष निवासी अटल आवास कुरूद को पकड़ा।

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से NX (Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules) SPASMO- PROXYVON PLUS के कुल 27 पत्ता, प्रत्येक में 08 नग कैप्सूल होने से कुल 216 नग नशीली कैप्सूल अनुमानित कीमत 2,397.60 रूपये तथा बिक्री से प्राप्त 300 रूपये नगद बरामद किया गया। बरामद कैप्सूल को सीलबंद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 22(ख) नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के अंतर्गत पाए जाने से थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 177/2025 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कार्यवाही में थाना कुरूद सउनि.सुरेश नंद,प्रआर. जय कन्नौजे, आर.हेमंत सिन्हा, गोपाल चंद्राकर,शिवचरण कुर्रे का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!