
भामाशाह स्व, श्री सुंदर दास जी स्व, श्री हीरा दास जी वैष्णव की पुण्य स्मृति में7वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
पाली भामाशाह स्वर्गीय श्री सुंदर दास जी वैष्णव ,स्वर्गीय श्री हीरा दास जी वैष्णव मास्टर साहब खारड़ा बांध 6 जुलाई 2025 रविवार को सातवीं पुण्य स्मृति में श्री रांकावत बोर्डिंग आम समाज संस्था लूणी पट्टी पाली में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पाली के पूर्व विधायक ज्ञान चंद पारख, पूर्व चेयरमैन महेंद्र बोहरा ने शिरकत कर रक्त वीरों को किया सम्मानित। 251 रक्त वीरों ने रक्तदान किया इस दौरान मोहन दास वैष्णव ,संपत दास वैष्णव ,मदन दास वैष्णव द्वारा रक्तदाताओं का स्वागत किया। इस दौरान महाप्रसादी का आयोजन किया गया इस मौके पर लूणी पट्टी के अध्यक्ष सैकड़ो समाज बंधु व अस्पताल का स्टाफ युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। आयोजन करता श्रीमती शांति देवी पत्नी स्वर्गीय सुंदर दास जी वैष्णव मांधावत परिवार खारड़ा बांध










