
कुचामन सिटी:- लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा सत्र 2025-26 के प्रथम सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।क्लब अध्यक्ष श्री बाबूलाल मानधनिया ने बताया कि रक्त संग्रह का कार्य संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल, जयपुर तथा राजकीय चिकित्सालय, कुचामन सिटी की टीमों द्वारा किया गया।इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण में सचिव श्री निकित मदान, कोषाध्यक्ष श्री मनीष बंसल, श्री संजय रावका, श्री श्यामसुंदर खोखरिया, श्री नरेन्द्र शर्मा, श्री नरेश जैन, श्री कृष्ण कुमार टेलर और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज से श्री परमानंद अग्रवाल, श्री राम काबरा श्री प्रदीप काला, श्री मुरलीधर अग्रवाल, श्री मुरली स्नेही सहित अन्य सदस्यों ने इस आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।क्लब अध्यक्ष श्री बाबूलाल मानधनिया तथा श्री कृष्ण कुमार टेलर ने स्वयं भी रक्तदान कर सभी को प्रेरणा दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।