A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

नवाचार के रूप में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पेपरलेस चुनाव

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव अभिषेक सिंह ने कलेक्टर संदीप जी आर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की । आयोग ने इतने बड़े स्तर पर पेपरलेस चुनाव के लिए सागर को अतिरिक्त बजट देते हुए इस चुनाव हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रूपेश उपाध्याय ने बताया कि इस चुनाव हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण दिनांक 7 जुलाई को शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 150 से अधिक मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा। इस चुनाव के लिए विशेष रूप से इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है, जिसमें पोलिंग बूथ से संबंधित जानकारी, मतदाता को सर्च करना, डिजिटल साइन एवं थंब डिवाइस के उपयोग द्वारा समस्त प्रपत्र डिजिटल फॉर्मेट में तैयार किए जाएंगे। कलेक्टर ने सागर जिले का चयन किए जाने पर आयोग को धन्यवाद दिया एवं इस चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जानें हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया ।

Back to top button
error: Content is protected !!