
धनबाद
कतरास : धनबाद में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासनिक महकसा रेस हो गया है.इसी को लेकर धनबाद डीसी आदित्य रंजन,एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी महकमा धनबाद जिले का भ्रमण करते हुए बाघमारा के कतरास पहुंची जहां अमनपसंद लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम बनाने की अपील की,मौक़े पर डीसी-एसपी के अलावे ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एसडीएम , बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह , बाघमारा सीईओ बालकिशोर महतो , कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह,समेत तमाम अधिकारी व भारी संख्या में जवान शामिल थे.