A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

मुहर्रम को लेकर धनबाद डीसी, एसपी पहुंचे कतरास, डीसी – एसपी समेत तमाम अधिकारियों ने शांति व्यवस्था कायम रखने की लोगों से की अपील

धनबाद

कतरास : धनबाद में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासनिक महकसा रेस हो गया है.इसी को लेकर धनबाद डीसी आदित्य रंजन,एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी महकमा धनबाद जिले का भ्रमण करते हुए बाघमारा के कतरास पहुंची जहां अमनपसंद लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम बनाने की अपील की,मौक़े पर डीसी-एसपी के अलावे ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एसडीएम , बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह , बाघमारा सीईओ बालकिशोर महतो , कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह,समेत तमाम अधिकारी व भारी संख्या में जवान शामिल थे.

Back to top button
error: Content is protected !!