A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19Lok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रयागराजराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
Trending

महाकुंभ में टेंट सिटी बसाने वाले लल्लू जी के गोदाम में लगी भीषण आग, 16 दमकल लगी, लाखों की बांस-बल्ली जली

महाकुंभ की समाप्ति के बाद टेंट का सामान अस्थाई गोदाम में इकट्ठा किया गया था, अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

प्रयागराज :महाकुंभ मेले में तम्बुओं नगरी बसाने वाले लालूजी एंड संस के अस्थाई गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई है. आग लगने से गोदाम में रखे कई लाख के बांस-बल्ली और टेंट का तमाम सामान जलकर खाक हो गया है. आग बुझाने के लिए 15-16 दमकल वाहन लगे हुए हैं. फिलहाल अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

बताया गया कि प्रयागराज महाकुंभ माघ मेले में तम्बुओं नगरी बसाने वाले लालू जी एंड सन का गोदाम काली रोड, परेड के पास है. यह वही इलाका है, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं के रहने के लिए महाकुंभ में टेंट बनाए गए थे. महाकुंभ की समाप्ति के बाद टेंट को वापस समेटा जा रहा था और मेला क्षेत्र से सभी टेंट को इकट्ठा करके परेड ग्राउंड में बने स्टोर रूम में रखा गया था. झोलदार टेंट, लकड़ी, बल्ली, रस्सी इत्यादि रखा हुआ था. परेड ग्राउंड में बने अस्थाई स्टोर से सामान वापस साफ सफाई करके शहर स्थित गोदाम में रखा जाता. इससे पहले अस्थाई गोदाम में शनिवार सुबह करीब सात बजे किसी कारणवश आग लग गई. जिससे सारा सामान जल कर खाक हो गया है. इसके आलावा गोदाम परिसर में रखे दो और चार पहिया कई वाहन भी जले हैं. आग किन कारणों से लगी यह ज्ञात नहीं हो सका है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. कुछ ही देर में आग लपटें आसमान छूने लगी थीं. आग भड़कने का कारण गैस सिलिंडर भी है. आननफानन पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. इसके बाद दमकल के दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझानी शुरू की है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. अग्निशमन विभाग का कर्मचारी लगातार आग बुझाने में लगे हुए हैं. फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!