
सरदारपुर
गुरूवार को शाम को समीपस्थ ग्राम खूंटपला में खेत में नरवाई जलाने के बाद समीप के खेत में आग फैलने के चलते गेंदे के सूखे फूल का खेत , प्लास्टिक पाइप , ड्रिप भी जल गए साथ ही आम के पेड़ भी झुलस गए । खेत में आग फैलने पर खेत में मौजूद भगवतीबाई कुमावत ने सामने वाले खेत मालिक गणेश पिता राजेश राठौड़ और उसकी माता ताराबाई से कहा तो गणेश महिला को अपशब्द कहते हुए गाली गलौज करने लगा साथ ही उक्त महिला से मारपीट करने लगे जिससे महिला को बाएं हाथ और सिर में चोट लगी साथ ही बीच बचाव करने आए महिला के बेटे परमानंद कुमावत से भी गणेश राठौड़ ने डंडे मारपीट की जिससे परमानंद कुमावत को भी दाएं हाथ में चोट लगी। महिला ने राजोद थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला की रिपोर्ट के आधार राजोद थाने पर बीएनएस की धारा 296 , 115(2) , 3 (5) , 324 (4) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। विदित रहे कि शासन द्वारा नरवाई जलाने पर रोक के बावजूद नरवाई जलाई जा रही है किंतु प्रशासन के जिम्मेदार इस पर कोई रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे है परिणामस्वरूप आपसी विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।
गुरूवार को शाम को समीपस्थ ग्राम खूंटपला में खेत में नरवाई जलाने के बाद समीप के खेत में आग फैलने के चलते गेंदे के सूखे फूल का खेत , प्लास्टिक पाइप , ड्रिप भी जल गए साथ ही आम के पेड़ भी झुलस गए । खेत में आग फैलने पर खेत में मौजूद भगवतीबाई कुमावत ने सामने वाले खेत मालिक गणेश पिता राजेश राठौड़ और उसकी माता ताराबाई से कहा तो गणेश महिला को अपशब्द कहते हुए गाली गलौज करने लगा साथ ही उक्त महिला से मारपीट करने लगे जिससे महिला को बाएं हाथ और सिर में चोट लगी साथ ही बीच बचाव करने आए महिला के बेटे परमानंद कुमावत से भी गणेश राठौड़ ने डंडे मारपीट की जिससे परमानंद कुमावत को भी दाएं हाथ में चोट लगी। महिला ने राजोद थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला की रिपोर्ट के आधार राजोद थाने पर बीएनएस की धारा 296 , 115(2) , 3 (5) , 324 (4) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। विदित रहे कि शासन द्वारा नरवाई जलाने पर रोक के बावजूद नरवाई जलाई जा रही है किंतु प्रशासन के जिम्मेदार इस पर कोई रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे है परिणामस्वरूप आपसी विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।