A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेशव्यापार
Trending

शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 318 अंक चढ़ा, निफ्टी भी बढ़त में..हरे निशान पर बाजार बंद..

शेयर बाजार में आज (27 मार्च) तेजी जारी रही। सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 77,606 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 105 अंक की तेजी रही, ये 23,591 के स्तर पर बंद हुआ।

नई दिल्ली:- शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 318 अंक के लाभ में रहा, जबकि एनएसई निफ्टी फिर से 23,500 अंक के स्तर को पार कर गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार लिवाली और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी तथा बजाज फाइनेंस जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से तेजी को समर्थन मिला.अमेरिका के ऑटो आयात पर नए टैरिफ की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त में बंद हुए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200 से ज्यादा अंक गिरकर 77,087.39 पर खुला। हालांकि, बाद में यह बढ़त में चला गया। अंत में सेंसेक्स 317.93 अंक या 0.41% चढ़कर 77,606.43 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी50 भी 40 अंक या 0.17 फीसदी टूटकर 23,446.35 पर ओपन हुआ। बाद में इंडेक्स में तेजी लौट गई। अंत में निफ्टी 105.10 अंक या 0.45% की बढ़त लेकर 23,591.95 पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इनमें 2.85 प्रतिशत तक की तेजी आई। दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे। इनमें 5.38 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

ऑटो स्टॉक्स में गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा अप्रैल से ऑटो आयात (Auto Imports) पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार सुबह के कारोबार में ऑटो शेयरों (Auto Stocks) में गिरावट देखने को मिली। सबसे ज्यादा दबाव टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों पर देखा गया। टाटा मोटर्स के शेयर 6.58% टूटकर BSE पर ₹661.35 पर आ गए। अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) में 4.60% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 1.70% फिसले। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयरों में 1.48% और अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) में 1.41% की गिरावट देखी गई।

निफ्टी का सपोर्ट लेवल
निफ्टी के आउटलुक पर बजाज ब्रोकिंग ने कहा, “आगे बढ़ते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि इंडेक्स 23,850-23,200 की सीमा में समेकित होगा, जिससे हाल ही में मात्र 15 सत्रों में 1,900 अंकों की तीव्र तेजी के बाद दैनिक स्टोकेस्टिक में विकसित ओवरबॉट स्थिति से निपटा जा सकेगा। निचले स्तर पर समर्थन 23,200 के स्तर पर है, जो हाल ही में ब्रेकआउट क्षेत्र रहा हैशेयर बाजार में बृहस्पतिवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 318 अंक के लाभ में रहा, जबकि एनएसई निफ्टी फिर से 23,500 अंक के स्तर को पार कर गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार लिवाली और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी तथा बजाज फाइनेंस जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से तेजी को समर्थन मिला.

हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क को लेकर अनिश्चितताओं के बीच वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और औषधि कंपनियों के शेयरों में नरम रुख से शेयर बाजारों में तेजी सीमित रही. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 317.93 अंक यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 77,606.43 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 458.96 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 105.10 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,591.95 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, पावर , जोमैटो, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाइटन सबसे ज्यादा लाभ में रहीं.

आयातित कारों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स में 5.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. इसके अलावा, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी नुकसान में रहे.

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार पूंजी प्रवाह और प्रमुख कंपनियों के शेयरों की खरीद के कारण बाजार पूरे दिन बढ़त में रहा. हालांकि, ट्रंप के वाहन आयात पर लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क ने वाहन शेयरों को प्रभावित किया है. साथ ही दवा कंपनियों के भीतर चिंताएं बढ़ा दी हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन चुनौतियों के बावजूद, बाजार ने मजबूती दिखाया. इसे वित्त वर्ष 2025-26 में दहाई अंक में कंपनियों की आय वृद्धि की उम्मीदों से समर्थन मिला. यह मुख्य रूप से मुद्रास्फीति में कमी और ब्याज दर में गिरावट के रुख से प्रेरित है. इससे घरेलू बुनियादी बातों में सुधार होने की उम्मीद है.’

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Back to top button
error: Content is protected !!