
चार दिवसीय नाट्य महोत्सव का हुआ उद्घाटन।
रंगकर्मी समाज को जागृत करता है:ज्योति सिंह मथारू
रांची:
आज युवा नाट्यस संगीत अकादमी एवं चंद्रावती सह कांति कृष्ण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित छोटानागपुर राष्ट्रीय नाट्यस महोत्सव एवं कांति कृष्ण सम्मान समारोह 2025 का शुभउद्घाटन मुख्यअतिथि राज्य मंत्री अल्पसंख्यक आयोग झारखंड सरकार सह उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक आसिफ इकराम निदेशक कला संस्कृति विभाग झारखंड सरकार,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा संरक्षक रवि मेहता,संगीत अकादमी के संस्थापक ऋषिकेष लाल, राकेश रमन,डॉ.प्रणव कुमार बब्बू,रंजीत बिहारी, आलिशा गौतम उरांव,शशिकला पौराणिक,डॉ.अनिल ठाकुर आदि ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर मुख्यअतिथि ने नाट्यस आयोजन कमेटी एवं सभी रंगकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा रंगकर्मी समाज को जागृत करता है साथ ही मुख्य अतिथि ज्योति सिंह मथारू जी ने देवाशीष मुखर्जी,काजल बोस, भास्कर दत्त,मानिक घोष, राजकुमार पाठक,डॉ.दानी कर्मकार,सुभाषचंद्र प्रधान, ओमप्रकाश राम एवं तपन कुमार दत्त जी को कांति कृष्ण सम्मान से सम्मानित किया।
उद्घाटन समारोह के बाद आज निम्नलिखित नाटक की प्रस्तुति हुई।
नाटक: धर्मो रक्षति रक्षितः
निर्देशन:राजीव सिन्हा
संस्था:झारखंड फिल्म एंड थियेटर अकादमी
कलाकार:शोभित अमन, अंजली सिन्हा,अंशु अग्रवाल, प्रिंस राजपूत,सौरभ कुमार मंडल,मुकेश प्रामाणिक, सोमकांत,अमित कुमार राज एवं चंदन कुमार
कथासार : धर्मो रक्षति रक्षितः एक लोकप्रिय संस्कृत वाक्यांश है जो महाभारत और मनुस्मृति में मिलता है। इसका अर्थ है कि “धर्म की रक्षा करने पर वह (रक्षा करने वाले की ) रक्षा करता है।” दूसरे शब्दों में “रक्षित धर्म, रक्षक की रक्षा करता है”।
यह नाटक निदेशक की एक परिकल्पना है जिसके तहत महाभारत के अलग-अलग खंडो को सम्मिश्रित किया गया है, जिसमें द्रोपदी के चीर हरण से लेकर भीष्म पितामह के कृष्ण के साथ अंतिम वार्तालाप के माध्यम से धर्म की रक्षा का पाठ समझाया गया है
इस नाटक में द्रौपदी,दुर्योधन,कर्ण, भीष्म पितामह,वेदव्यास एवं श्री कृष्ण के दो अलग अलग अवतार भी हैं
अंतत यह स्पष्ट होता है कि धर्म की रक्षा करने वाला व्यक्ति स्वयं धर्म की रक्षा का पात्र बनता है। यह एक पारस्परिक संबंध है, जहां धर्म की रक्षा करने से व्यक्ति को भी धर्म की रक्षा मिलती है।
आज के नाट्यस समारोह को सफल बनाने में मुख्यरूप से प्रसिद्ध नारायण मिश्रा,अभिनव कुमार,विनोद जायसवाल, जयदीप सहाय,ऋषिका कुमारी, बजरंग शर्मा,कामिनी ताम्रकार, रितिका कुमारी आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ऋषिकेष लाल,संस्थापक
हेल्पलाइन नंबर:
9534156122,
6207862869
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.