
सतना: प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बडेरा थाना जसो तहसील नागोद अंतर्गत गुड्डी पति रमेश कुशवाहा का टेंट का सामान स्टोर रूम में रखा हुआ था जो 30 3.2025 को अज्ञात कारणों से लगी आग से जलकर राख हो गया बताया जाता है कि स्टोर रूम टेंट के पर्दे चांदनी दरी कुर्सी लाइट का सामान सभी कुछ जलकर राख हो गया जिसकी सूचना थाना जसो में दे दी गई है