
मुंगेर बिहार पतित पावनी मां गंगा के तट पर अवस्थित अंग प्रदेश के नाम से इतिहास में प्रसिद्ध मुंगेर के लल्लू पोखर की सरस्वती शिशु मंदिर के विशाल प्राशाल में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुंगेर विभाग के प्रचारक श्री देवेन्द्र कुमार विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के माननीय अध्यक्ष श्री धनंजय प्रसाद राय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयंत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। श्री देवेन्द्र कुमार ने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है भैया बहनों का विकास देश के उज्जवल भविष्य के साथ जुड़ा हुआ है। हिंदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत बालकों का निर्माण करना ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है।श्री धनंजय प्रसाद राय ने कहा कि जब भैया बहन का सर्वांगीण विकास होता है तब विद्यालय का वास्तविक विकास माना जाता है। इस मंथन से जो अमृत प्राप्त होगा वह पूरे वर्ष के क्रियान्वयन के द्वारा आचार्य जी एवं दीदी जी भैया बहनों की सफल जीवन में सहायक सिद्ध होंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयंत कुमार चौधरी ने कहा कि पंच्कोशीय विषय जैसे शारीरिक योग संगीत संस्कृत नैतिक आध्यात्मिक शिक्षा का समावेश करने पर ही हम बालक का संपूर्णता में निर्माण कर सकते हैं आज के कार्यक्रम में श्री पंकज कुमार सिन्हा,सुभाष कुमार,नीरज कुमार,मनीष कुमार,निलेश कुमार,संजीव कुमार तथा सुनीता कुमारी,पूर्णिमा कुमारी,खुशी कुमारी,शिप्रा कुमारी,निभा कुमारी एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी बन्धु भगिनी ने भाग लिया।