
पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के द्वारा
मेसर्स सोना कॉन्ट्रैक्टर सुपौल के द्वारा कार्य महिषी तारा स्थान से चेनपुरपथ के प्रथम कि.मी. में उच्च स्तरीय RCC पुल (2×18Mtr.) का निर्माण में महा लुट भ्रस्टाचार हुआ हैं ! कार्य की राशि : 3,85,61,147.00 है सरजमीन पर कोई काम नहीं हुआ है खाली पैसा का बंदर बांट हुआ बीच में 1 किलोमीटर आगे जाकर पुल बनाना था तो पुल नहीं बनाया और अलकतरा गिट्टी का लेप चढ़ा के काम को आधा अधूरा छोड़कर चला गया