A2Z सभी खबर सभी जिले कीInsuranceTechnologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनमौसमराजनीतिराजनीति और प्रशासनरामगढ़लाइफस्टाइलसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और श्रमिक अधिकारस्थानीय समाचार

गढ़वा में त्योहारों की तैयारीः प्रशासन अलर्ट, शांति व्यवस्था के लिए कड़े निर्देश

गढ़वा जिले में ईद, रामनवमी, सरहुल और चैती छठ को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति बैठक आयोजित की गई।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से जिले में ईद, रामनवमी, सरहुल और चैती छठ को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने की, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), अंचल अधिकारी, नगर निकाय प्रशासक, थाना प्रभारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने दिए ये सख्त निर्देशः

✅अशांति फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

✅प्रशासन ने सम्भावित उपद्रवियों को पहले से चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

✅सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे धारा 107/116 के तहत असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करें।

✅डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध

✅न्यायालय के आदेश के तहत डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

✅सभी डीजे संचालकों को पूर्व सूचना देकर प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।

✅जो डीजे संचालक आदेश का उल्लंघन करेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

✅अवैध मांस-मदिरा बिक्री पर रोक

✅सार्वजनिक स्थानों, पूजा स्थलों और जुलूस मार्गों के पास अवैध रूप से संचालित मांस-मछली और शराब की दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया।

✅खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम सघन जांच अभियान चलाएगी।

✅यातायात नियमों की सख्ती

✅पर्व के दौरान रैश ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग और नशे में बाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

✅बाइकर्स गैंग और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

✅साफ-सफाई और रोशनी की पुख्ता व्यवस्था

✅नगर परिषद को पूजा पंडालों और जुलूस मार्गों पर नियमित सफाई कराने, जल छिड़काव करने और स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने के निर्देश दिए

गए।

✅घाटों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश।

✅सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

✅भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की निगरानी के लिए साइबर सेल को सक्रिय किया गया।

✅व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनलों पर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी होगी।

✅अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम बोले- शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।  अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन और पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखेगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारीः

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सीओ सफी आलम, सीओ मेराल यशवंत नायक, सीओ डंडई देवलाल करमाली, नगर परिषद प्रशासक सुशील कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, फूड सेफ्टी अफसर अंजना मिंज, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी बृज कुमार, थाना प्रभारी मेराल विष्णुकांत, थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!