
जमानिया। सुहवल थानाक्षेत्र के सोनवल गांव में घनी आबादी के पास ढढ़नी मार्ग पर शराब की कंपोजिट दुकान खुलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर एकत्र होकर शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के विरोध का पता चला तो आबकारी विभाग में खलबली मच गई। मौके पर अनुज्ञापी और ग्राम प्रधान पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने दुकान अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। आबकारी अधिकारी के फोन पर दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के भीतर शराब की दुकान को आबादी से बाहर नहीं हटाया गया तो वे सड़क जाम और बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे, इसकी पूरी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की होगी। युवा समाजसेवी हनुमान कुशवाहा ने कहा कि बिना किसी सर्वे के इस स्थान पर दुकान अलॉट करना गलत है। उन्होंने बताया कि यहां कई स्कूल,मंदिर,अस्पताल, बाजार और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं, जिनके कारण इस क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने से माहौल खराब होगा। कहा कि ग्रामीण हर हाल में शराब की दुकान का विरोध करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में बबलू, शत्रुघ्न, जागा, रामजी, सुनील, अमरदेव, मनोज, ओमप्रकाश, गांधी, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.