
छबड़ा दिनांक 15 मार्च 2025
आज छबड़ा में बाहरी दरवाजा स्थित बावड़ी पर श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज छबड़ा का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें समाज के प्रबुद्ध जनों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। तथा इसी दौरान बैठक में संस्था का रजिस्ट्रेशन करवाने सहित समाज उत्थान के अनेक निर्णय लिए गए।
बैठक में अध्यक्ष ताराचंद गौड़, कोषाध्यक्ष अशोक गौड़ सेमला, संरक्षक हरिओम गौड़, घटूर चंद खेजड़ा,किशन गौड़, प्रेमनारायण गौड़, रामनिवास गौड़,कैलाश गौड़,छीतरलाल गौड़,जगदीश गौड़ परोलिया,राजेंद्र बालापुरा,प्रेमनारायण,चिंटू गौड़,जतिन गौड़,नंदकिशोर गौड़,जगदीश गौड़ छबड़ा,भुवनेश गौड़,राजेश गौड़,छीतरलाल हिंगलोट,बृजमोहन गौड़,आशु गौड़ मुंडक्या आदि समाज जन उपस्थित रहे।
भवदीय_
*अशोक गौड़*
सेमला_छबड़ा