
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
मंडला:– हरियाली तीज, भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन को समर्पित एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो मुख्य रूप से उत्तर भारत और नेपाल में मनाया जाता है। मानसून के मौसम में आने वाला यह पर्व प्रेम, भक्ति और वैवाहिक आनंद का प्रतीक है। वर्तमान दौर में इस त्योहार को पूरे भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा है। इसी कड़ी में, मंडला में भी कुर्मी समाज की महिलाओं ने बीते दिनों हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया।
सांस्कृतिक और पारंपरिक उत्सव
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और वंदना से हुई, जिसके बाद पूर्व महिला अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती सुधा सिंगौर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। कुर्मी समाज का संबंध प्राचीन काल से ही कृषि से रहा है। श्रावण मास में वर्षा के कारण प्रकृति भी चारों ओर हरियाली से अपनी छटा बिखेर रही थी। इसी प्रकृति प्रेम को दर्शाते हुए समस्त मातृ-शक्तियों ने हरे वस्त्र धारण किए थे। छोटे-छोटे बच्चे भी फूलों की तरह विभिन्न रंगों की पोशाकों में सजे हुए थे।
मनमोहक प्रस्तुतियां और रोमांचक प्रतियोगिताएं
बच्चों और महिलाओं ने बड़े ही हर्षोल्लास से अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। महिलाओं ने तोरण बनाने की प्रतियोगिता, टाइम मैनेजमेंट गेम, डांस प्रोग्राम और सामूहिक खेल खेले। बच्चों ने कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं। सभी ने पवित्र श्रावण मास में झूले का भी भरपूर आनंद लिया। हर्षिता सिंगौर और दर्शना पटेल ने अपनी मधुर वाणी और नए अंदाज में एंकरिंग कर सबका मन मोह लिया। गीत, संगीत, नृत्य और खेल-कूद प्रतियोगिताओं में सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
हरित क्रांति का संदेश और महिला सशक्तिकरण
कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे को पौधे वितरित करते हुए हरित क्रांति का संदेश भी दिया गया। विशेषकर कृषि से संबंध रखने वाली कुर्मी जाति की महिलाओं का महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ता यह कदम समाज में खूब सराहा जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से जहां महिलाओं में जागरूकता आती है, वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे से परिचय का दायरा बढ़ने के साथ-साथ मिलकर काम करने का उत्साह भी देखने को मिलता है।
विजेताओं का सम्मान
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। तोरण प्रतियोगिता में श्रीमती अंजू चंद्रौल ने प्रथम, श्रीमती संजू लता सिंगौर ने द्वितीय और रेखा सिंगौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टाइम मैनेजमेंट गेम में श्रीमती चंदा गुमास्ता प्रथम, श्रीमती हिरिया पटेल द्वितीय और श्रीमती संजू लता सिंगौर तृतीय रहीं। बच्चों की डांस प्रतियोगता में आर्या पटेल प्रथम, आस्था सिंगौर द्वितीय और भूमि पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिलाओं की डांस प्रतियोगिता में रजनी पटेल प्रथम, अर्पिता पटेल द्वितीय और ज्योति पटेल व जासमीन सिंगौर तृतीय रहीं। सामूहिक खेल में आन्या पटेल प्रथम, ज्योति चंद्रौल द्वितीय और कविता पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में भूमि पटेल प्रथम, आभास पटेल द्वितीय और सक्षम पटेल तृतीय रहे। बच्चों के सामूहिक खेल में आर्या पटेल प्रथम, हर्षिता सिंगौर द्वितीय और रिशिंता पटेल ने अपना परचम लहराया।
सफल आयोजन में सहयोग
इस सफल कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती दिव्या पटेल, जागृति पटेल, सविता पटेल, प्रतिभा सिंगौर, वंदना पटेल, ज्योति सिंगौर, शकुन्तला पटेल, रितु चंद्रोल, पूजा पटेल, ज्योति चंद्रोल, संध्या सिंगौर, अर्चना सिंगौर, रश्मि सिंगौर, सुमन सिंगौर, रजनी पटेल, प्रतिमा सिंगौर, पार्वती सिंगौर, जास्मी सिंगौर, अनीता सिंगौर, पारुल पटेल, रेखा सिंगौर, चंदा गुमास्ता, छाया पटेल, संध्या पटेल, मुक्ता पटेल, मोना पटेल आदि सभी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। अंत में श्रीमती संजू लता सिंगौर ने आभार प्रदर्शन किया। घर प्रस्थान करने से पहले सभी ने सेल्फी पॉइंट पर अपनी मनमोहक वेशभूषा और मुद्राओं में सेल्फी लेकर इन खूबसूरत पलों को मोबाइल में कैद कर लिया।