A2Z सभी खबर सभी जिले की

गयाजी जिला अंतर्गत 47पंचायतो मे गोदाम निर्माण कार्य की स्वकृति – डॉ प्रेम

प्रेस विज्ञप्ति:

गयाजी जिला अंतर्गत 47 पंचायतों में गोदाम निर्माण कार्य का स्वीकृति – डा० प्रेम।

मंत्री सहकारिता विभाग बिहार सरकार डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में सहकारिता विभाग के प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2025 – 26 में दो लाख उन्चास हजार एक सौ मेट्रिक टन भंडारण क्षमता के सृजन हेतु , दो सौ मेट्रिक टन, पांच सौ मेट्रिक टन एवं एक हजार मीट्रिक टन प्रति इकाई क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए समितियां को 50% अनुदान तथा 50% चक्रीय पूंजी के रूप में कुल रुपया एक अरब 80 करोड़ 29 लाख सत्तहतर हजार छे सौ अट्ठासी रुपए मात्रा के व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गोदाम निर्माण के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत प्रदान करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पक्सों /व्यापार मंडलों में गोदाम निर्माण योजना सहकारिता विभाग की कृषि हीतैसी नीतियों के अनुरूप है और इससे न केवल भंडारण व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि किसानों की आय वृद्धि होगी, बाजार सशक्तिकरण तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी स्थायित्व मिलेगा। राज्य योजना द्वारा पैक्सौं/व्यापार मंडलों को गोदाम निर्माण हेतु उपलब्ध कराई गई चक्रीय पूंजी की वापसी योजना वर्ष के अगले वर्ष से 20 अर्धवार्षिक समान किस्तों में 10 वर्षों में की जा सकेगी। उक्त राशि वापसी से बिहार राज्य सहकारी बैंक में एक चक्रीय कोष का सृजन कर संधारण किया जाएगा जिसका उपयोग पैक्सों एवं व्यापार मंडलों के आधारभूत संरचनाओं के रखरखाव मरम्मती हेतु अलग से योजना तैयार कर इस प्रकार की सक्रिय पूंजी समितियां को उपलब्ध कराने हेतु किया जा सकेगा। पैक्सों एवं व्यापार मंडलों को गोदाम निर्माण हेतु उपलब्ध कराई गई चक्रीय पूंजी का अभिलेख संबंधित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में संधारित होगा जिसमें दी गई चक्रीय पूंजी का पूरा किस्त वापसी की राशि एवं तिथि के साथ-साथ समितियां द्वारा राशि वापसी का भी ब्यौरा होगा पैक्सो एवं व्यापार मंडलों का चयन विभाग द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया गया है जिसके अंतर्गत कुल 278 गोदाम के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। वही गया जी के विभिन्न प्रखंडों के लिए कल 47 गोदाम निर्माण की स्वीकृति दी गई है गयाजी अंतर्गत गुरुआ प्रखंड अंतर्गत चीलोर, गुनेरी , कोलैना, पलुहारा , गुरुआ व्यापार मंडल, काज,नदौरा,मंडा, वर्मा , बेलौटी ,सीमा, राजन, पकरी, वही शेरघाटी प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत शेरघाटी, बार, मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत सिंदूर,डेमा, एकरी , अनकोला, खरड़िह, डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भोंकहा, नंदई,गयाजी नगर अंतर्गत मदन बीघा, केशरुधरमपुर, कोच प्रखंड अंतर्गत उतरेन, कोराप,खजूरी, बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बीवीपेसरा, फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत नौडीहा सुल्तानपुर ,धरहरा कला, बोधगया प्रखंड अंतर्गत नावां,झीकटिया, बारा, मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत गुड़ियावां, परैया प्रखंड अंतर्गत करहट्टा, खीजर सराय प्रखंड अंतर्गत सरबहदा, डोभी प्रखंड अंतर्गत बजौरा,फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत जयपुर, टिकारी प्रखंड अंतर्गत सिनवारा, दिघोड़ा ,मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत खारदी फतेहपुर पर प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी लोधवे, गया जी नगर अंतर्गत कोरमा,औरवा,रसलपुर कोच प्रखंड अंतर्गत सिमर वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत पतेड़ मंगरावा ऐसे कुल 47 पंचायतों में गोदाम निर्माण हो जाने से किसानों को अनाज भंडारण में काफी सहूलियत होगी।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!