A2Z सभी खबर सभी जिले की

किराए के मकान में रह रही महिला की दिनदहाड़े रहस्यमय हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

पूरा मामला जनपद कुशीनगर ,नगर पंचायत सुकरौली के वार्ड नं. 14 महाराणा प्रताप नगर (बढ़या बुजुर्ग) का मामला

किराए के मकान में रह रही महिला की दिनदहाड़े रहस्यमय हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

 

जनपद कुशीनगर ,नगर पंचायत सुकरौली के वार्ड नं. 14 महाराणा प्रताप नगर (बढ़या बुजुर्ग) का है

सुकरौली बाजार कुशीनगर, नगर पंचायत सुकरौली स्थित वार्ड नंबर 14, महाराणा प्रताप नगर (बढ़या बुजुर्ग) में उस समय सनसनी फैल गई, जब किराए के मकान में रह रही एक महिला की दिनदहाड़े संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की सूचना सामने आई। मृतका की पहचान रंभा देवी पत्नी गोविंद, मूल निवासी सिसवा बाजार, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।

मृतका का मायका ग्राम गहीरा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर था

सूत्रों के अनुसार, महिला पिछले कुछ समय से अपने डेढ़ वर्षीय बेटे और 10 वर्षीय बहन की बेटी के साथ किराए पर रह रही थी। महिला का पति गोविंद प्राइवेट वाहन चालक हैं और मारुति वैन चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटना के समय वह किसी सवारी को लेकर दो दिन पूर्व घर से बाहर गए हुए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंभा देवी अपने पति की दूसरी पत्नी थीं। पहले विवाह से गोविंद को तीन संतानें हैं, जबकि मृतका से एक बेटा है। घटना वाले दिन मकान से कोई शोरगुल या चीख-पुकार सुनाई नहीं दी, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या बेहद चालाकी और चुपचाप तरीके से अंजाम दी गई।

रितिका के साथ रह रही मृतका के बहन की बेटी पढ़ने गई हुई थी वह जैसे ही पड़ कर आए तो अच्छी दरवाजा से बाहर से बंद था जैसी उसने दरवाजा खोल अंदर मृतिका का बेटा रो रहा था और बगल में लाश पड़ी हुई थी वह भागते हुए गई और लोगों को बताई स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया, तो अंदर महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला।

फिलहाल हत्या किसने और क्यों की, इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। हत्या की कोई गवाही या प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। यह घटना न केवल क्षेत्रवासियों को स्तब्ध कर गई है, बल्कि स्थानीय महिलाओं में भी असुरक्षा की भावना फैल गई है। क्षेत्र में भय और शोक का माहौल व्याप्त है। रहस्यमय ढंग से हुई यह हत्या आने वाले दिनों में कई गहरे राज उजागर कर सकती है।

खबर लिखे जाने तक मौके पर कसया सीओ कुन्दन सिंह,हाटा थाना प्रभारी रामसहाय चौहान, तितला चौकी प्रभारी सी.बी. पाण्डेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे । पुलिस की जांच जारी है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!