A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनमौसमराजनीतिराजनीति और प्रशासनरामगढ़लाइफस्टाइलव्यापारसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेलास्थानीय समाचार

श्री बंशीधर महोत्सव में कला प्रदर्शन करने आये कलाकारों को सर्किट हाउस में मांस एवं शराब परोसा गया, जिससे महोत्सव की प्रतिष्ठा धूल में मिल गई।

श्री बंशीधर नगर : राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव के दौरान महोत्सव में कला प्रदर्शित करने आये कलाकारों को शराब एवं मांस से परोसा गया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर से .राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव के दौरान महोत्सव में कला प्रदर्शित करने आये कलाकारों को शराब एवं मांस से परोसा गया।

जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की प्रतिष्ठा धूल में मिल गई। यहां बताते चले कि महोत्सव श्री बंशीधर नगर की समृद्ध सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण और संवर्द्धन के साथ-साथ श्री वंशीधर मंदिर और श्री बंशीधर नगर शहर की पहचान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फलक बनाने के उद्देश्य से किया जाता है। किंतु वर्ष 2025 में आयोजित राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव में एक से बढ़कर एक अमर्यादित कार्यों के कारण उद्देश्यों से भटक गया। महोत्सव में कला प्रदर्शन करने आये कलाकारों को सर्किट हाउस में मांस एवं शराब परोसा गया। इससे प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!