
अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए जहर पिलाकर हत्या का किया प्रयास।
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके की निवासी विवाहित महिला ने अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर अपने पति सहित सास, ससुर और दो नन्दो पर आए दिन कम दहेज मिलने का ताना देकर प्रताड़ित करने तथा जहर पिलाकर उसकी हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके की निवासी महिला दीक्षा पत्नी हरेन्द्र ने शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे राठ कोतवाली में मामले की लिखित तहरीर देकर बताया कि 17 फरवरी वर्ष 2024 को उसका विवाह राठ कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव के निवासी हरेंद्र पुत्र चरन सिंह के साथ संपूर्ण विधि विधान से हुआ था। बताया कि उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर उसे विदा किया था। बताया कि विवाह के कुछ समय के बाद उसका पति हरेंद्र के अलावा ससुर चरन सिंह, सास अन्नू, नंद रागिनी और रौनक विवाह में कम दहेज मिलने का ताना देकर उसे आए दिन प्रताड़ित करने लगे। तथा अतिरिक्त दहेज के रूप में 2 लाख रुपये की मांग करने लगे। बताया कि जब उसने-अपने पिता की गरीबी का हवाला देकर 2 लाख रुपए देने में असमर्थता जताई तो उक्त सभी ससुरालीजनों ने एक राय होकर मंगलवार को हेयर डाई घोलकर जबरन उसे पिला दी। बताया कि उसकी हालत गंभीर होने पर ससुरालीजन उसे राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर फरार हो गये। बताया कि घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे उसके पिता ने उसका इलाज करवाया तथा उसकी हालत गंभीर होने पर उसे उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। बताया कि उसने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।