
श्री गंगानगर जिले में मेडिकल नशे का खेल खुले आम चल रहा है ।मेडिकल पर डिग्री का ठेका दे रखा हैं बाहरवी पास आदमी के हाथ। मेडिकल और झोला छाप दुकानें खोल कर नशा को बढ़ावा दिया जा रहा है।गांवों में झोला छाप डॉक्टरों द्वारा नशा और दवाइयां बेच कर लोगों को ठगा जा रहा है। मेडिकल पर दवाइयां बिना डॉक्टर की पर्ची के बेची जा रही है।मेडिकल पर बिना डिग्री धारी डॉक्टर बनकर दवाइयां बेच रहे है।और डिग्री धारी डॉक्टर घर में बैठ कर अपना लाइसेंस ठेके। पर देकर कमाई कर रहे है।और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।उसी तर्ज पर गांवों में झोला छाप डॉक्टरों का काम चल रहा है।यदि इस पर नकेल नहीं कसी गई तो युवा पीढ़ी का जीवन खतरे में चल जाए गा।इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेज कर अवगत करवाया जाए गा।
गुरबचन सिंह वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज श्री गंगानगर