
गर्मी का मौसम शुरू होते ही जगह जगह पर आग जानी की घटना सामने आने लगी है ।
इसी के क्रम में आज दोपहर लगभग एक बजे ग्राम पल्हापुर में अज्ञात कारण से आग लगने से एक परिवार के पशु व जान धन की काफी हानि हुई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक घर माधव का बताया जा रहा है।
घटना की सूचना पाकर अस पास के लोगो ने तुरंत पास में लगे ट्यूबवेल से पानी का फैलाव करके आग पर काबू पाया।Reporter:-Dileep kumar