
सीकर. राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग सीकर एवं यूनिट नीमकाथाना द्वारा एक अप्रेल 2025 को परिपक्व होने वाली राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान के लिए सघन अभियान चलाया गया, जिसमें सीकर यूनिट के 660 और नीमकाथाना यूनिट के 310, कुल 970 राजकीय कार्मिकों की परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसीज की कुल राशि रूपये 1007202777 अक्षरे एक अरब बहत्तर लाख दो हजार सात सौ सतत्तर रूपये का भुगतान, SIPF पोर्टल के माध्यम से जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा एवं संयुक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सीकर सरिता सैनी द्वारा कम्प्यूटर पर एक क्लिक से इनिशियेट किया गया और बिल बनाने के लिए प्रोसेसिंग की गई। इस मौके पर सहायक निदेशक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, पर्यवेक्षक जयप्रकाश शर्मा, महेश जांगिड़, प्रवीण मिश्रा, रणविजय सिंह, रघुवीर जिंगोनिया, प्रभात तिवाड़ी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।