
सीकर. राजस्थान दिवस के मौके पर रविवार को पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर में जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, शेखावाटी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी लोकनृत्य एवं कवि सम्मेलन में कवि दीपक सिंह बारहठ, भवानी सिंह कविया ने काव्य पाठ कर श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा उत्पन्न किया। इस दौरान समीर भाटी ने म्हारी घूमर छ नखराली हो राज..पर, वर्षा सैनी ने चरी नृत्य, भगवती सैनी व वर्षा सैनी ने संयुक्त रूप से भवई नृत्य, महावीर नाथ सपेरा ने काल्यो कूद पडयो मेला म पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में शिव डफ मंडल ने शेखावाटी की संस्कृति से सराबोर चंग ढफ नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
शेखावाटी यूनिवर्सिटी की ओर से शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार राय एवं रजिस्ट्रार श्वेता यादव ने जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, सीकर एसडीएम निखिल कुमार, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग अनु शर्मा का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, हरिराम रणवाँ, उप कुल सचिव डॉ. रविंद्र कटेवा, सहायक निदेशक जनसंपर्क पूरणमल, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग, आईसीडीएस निदेशक सुमन पारीक, सीकर तहसीलदार भीमसेन सैनी, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, नगेंद्र सिंह शेखावत प्राचार्य तोदी महाविद्यालय, डॉ. महेश गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर भगवान दास सिंधी ने किया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.