A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह होगा 4 जुलाई को आयोजित

राजस्थान राज्यपाल मिश्र 72 स्टूडेंट को देंगे गोल्ड मेडल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और डिप्टी सीएम बैरवा भी होंगे शामिल

सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह 4 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र 72 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल देंगे। इसके अलावा 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की डिग्री जारी करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ.अनिल कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम यूनिवर्सिटी कैंपस में 4 जुलाई को दोपहर 12:15 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी शामिल होंगे।

प्रोफेसर राय ने बताया कि यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाली सभी कॉलेज के प्रतिनिधि और स्टूडेंट वर्चुअल मोड के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम में वर्ष 2021 और 2022 सत्र के 72 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के स्नातक स्तर के 9 एवं स्नातकोत्तर स्तर के 24 विद्यार्थियों तथा वर्ष 2022 बैच के स्नातक स्तर के 9 विद्यार्थियों एवं स्नातकोत्तर स्तर के 28 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा तथा दो स्वर्ण पदक निजी फर्म द्वारा विज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को समाज से जोड़ने के लिए नजदीकी गांव कटराथल और कोलिड़ा की महिलाओं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही इन दोनों गांव के कुछ स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राकेश कुमार गुप्ता, सहायक प्रोफेसर डॉ. रविंद्र कटेवा, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक पूरणमल, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका, प्रशान्त सिंह राजावत, सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, कार्मिक एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!