A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तराखंड

लच्छीवाला टोल को हटाने के लिए कांग्रेस और अन्य पार्टियों का प्रदर्शन

लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाने की मांग पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी और कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

डोईवाला देहरादून: लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटानेकी मांग लेकर इलाका वासीउग्र हो गए है आज राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मिलकर टोल प्लाजा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने टोल प्लाजा पर लगाए गए टोल टैक्स को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे तत्काल हटाने की मांग की।
प्रदर्शन के देखते हुए प्रशासन के हाथ पाव फूल गए और भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात हो गए इस दौरान उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौढ़ियाल प्रदर्शन कारियो को समझाने मोके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को मंगलवार को वार्ता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर समाधान निकाला जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मोके पर पहुंचे उन्होंने प्रदर्शन कारियो का समर्थन देते हुए कहा कि इस अन्याय के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।
. इस मोके पर कांग्रेस नेता गौरव सिंह गिन्नी ने इस टोल प्लाजा को खुनी प्लाजा बताते हुए जल्द से जल्द हटाने की मांग की
. इस मोके पर रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र के वाहन चालक केवल 12 किलोमीटर सड़क का उपयोग करते हैं, लेकिन उनसे 37 किलोमीटर टोल रोड का शुल्क वसूला जाता है, जो अन्यायपूर्ण है। उन्होंने टोल टैक्स को तत्काल आधा करने या फिर टोल प्लाजा हटाने की मांग की।
पार्टी की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुलोचना ईस्ट वॉल ने कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले स्थानीय लोगों को टोल टैक्स से पूरी तरह मुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जनता की मांग को नजरअंदाज किया, तो जनता टोल प्लाजा को उखाड़ फेंकेगी।
इस दौरान इलाका वासी विजय बक्शी ने कहा कि डोईवाला के स्थानीय लोगो ने कुंवावाला और 10 किलोमीटर के आस पास के इलाको मे अक्सर जाना होता है जिसके लिए उनसे टोल वसूला जाता है डोक्यूमेंट पुरे ना बताकर उनके पास भी नहीं बनाते। स्थानीय लोगो के लिए टोल माफ़ है मगर टोल कर्मचारी उनकी नही सुनते और हाथा पाई तक मे उतारू हो जाते है यह टोल प्लाजा यहाँ से हटना ही चाहिए
. इस मोके पर प्रमोद काला ने कहा कि यह टोल प्लाजा एलिफेंट
कॉरिडोर पर स्थित है, जहां जंगली जानवरों का आवागमन लगातार बना रहता है। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस टोल प्लाजा को हटाया जाना चाहिए।
. फुरकान अहमद ने कहा कि जब तक टोल प्लाजा नहीं हटाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रखेंगे
इस दौरान पंकज उनियाल, देव भूमि युवा संगठन के आशीष नौटियाल, भू-बुग्याल संगठन के अध्यक्ष कनिष्क देवेंद्र कंडारी, जगदंबा बिष्ट, सुशीला पटवाल, विनोद झिंकवाण समेत कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और प्रदर्शन को समर्थन दिया।

इस आंदोलन में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के देहरादून जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गोसाई, ऋषिकेश जिलाध्यक्ष उपेंद्र सकलानी, मनोरमा चमोली, गुलाब सिंह रावत, मीना थपलियाल, महादेव नौटियाल, कलावती नेगी, सुरेंद्र चौहान, शिव सिंह भैराटी, दयाराम मनोरी, सुमित थपलियाल, अरुण ढौंडियाल, अनिल जोशी, सुमन रावत, प्रियंका नेगी, संगीता रावत, सुनीता रावत, सरोज रावत, शांति चौहान, प्रीति रावत, मंजू रावत, माधो सिंह नेगी, राकेश नेगी, गजेंद्र नेगी, रीना, मीनाक्षी उनियाल, प्रदीप उनियाल, उषा उनियाल, यूकेडी नेता राकेश चौहान, राजेंद्र गुसाई, कार्यालय प्रभारी सुभाष नौटियाल, रजनी मिश्रा, कुसुम लता सहित दर्जनों प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।
सभी प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो और रणनीति बनाई जाएगी और इस आंदोलन को तेज किया जाएगा

Back to top button
error: Content is protected !!