A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ जी का त्याग पत्र राष्ट्रपति जी ने किया मंजूर

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड जी ने कल मंगलवार को अपने पद को छोड़ते हुए त्याग पत्र दे दिया था। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने उपराष्ट्रपति का त्याग पत्र स्वीकार कर लिया है। इसकी जानकारी राज्यसभा में पीठासीन घनश्याम तिवाड़ी जी के द्वारा दी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार उपराषटरपति जगदीश धनखड़ जी आज सदन की कार्यवाही के दौरान उपस्थित नही हुए। प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूॅ। राष्ट्रपति को लिखे अपने त्याग पत्र में धनखड़ जी ने अपने पद को छोड़ने के पीछे स्वास्थ्य का कारण बतलाया था। इधर विपक्षी दल उपराष्ट्रपति जी के त्याग पत्र पर सवाल खड़े कर रहा है कि त्याग पत्र के पीछे कारण कुछ और ही है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!