A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

बांगरदा क्षेत्र की आंगनवाड़ीयो का आकस्मिक निरीक्षण

*बांगरदा क्षेत्र की आंगनवाड़ीयो का आकस्मिक निरीक्षण
बांगरदा (खरगोन)महिला एवं बाल विकास विभाग की क्षेत्रीय पर्यवेक्षक श्रीमती भावना खेड़े द्वारा ग्राम बांगरदा की आंगनवाड़ियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी में निर्माणाधीन बाल शौचालय की प्रगति एवं गुणवत्ता का निरीक्षण किया। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक दो में आयोजित मंगल दिवस कार्यक्रम में चार बच्चों के जन्म दिवस कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों को सुरुचि भोज कराया।
आपने अंतिम चरण में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा कर पत्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए। आपने पोषण आहार वितरण, साझा चूल्हा का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति गंगराड़े,अनीता कनाडे, आरती शर्मा, पिंकी पवार, सुनीता मालाकार, सेवंती मालाकार दीप ज्योति स्वसहायता समूह की अध्यक्ष रेवा फूलकर उपस्थित थी
:- रामेश्वर फूलकर पत्रकार बांगरदा

0-0x0-0-0#
0-0x0-0-0#
Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Back to top button
error: Content is protected !!