हंगामें के कारण लोकसभा में दूसरे दिन भी नहीं चला शून्य काल, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज ।
लोकसभा में विपक्षी दलों के भारी हंगामें के कारण शून्यकाल आज भी बाधित रहा जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सदस्य पहले की तरह हंगामा करते हुए सदन के बीचों बीच आ गए और नारेबाजी करने लगे। पीठासीन अधिकारी जगदंबिका पाल ने जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाए और उसके बाद सदन की कार्यवाही शून्य काल के लिए शुरू कर दी लेकिन विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी तेज कर दी और सदन के बीचों बीच आकर और शोर करने लगे।
जगदंबिका पाल ने सदस्यों को बताया कि उनकी मांग पर कार्य मंत्रणा समिति में सहमति बनी है कि 16 घंटे तक ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी इसलिए सभी दलों के सदस्यों को अपनी सीटों पर बैठकर सदन की प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के किसी भी विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन विपक्षी सदस्यों ने उनकी एक नहीं सुनी और लगातार हंगामा करते रहे।
इस बीच संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि सरकार सब विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। श्री पाल ने भी कहा कि सदस्यों को तख्तियां दिखाने और नारेबाजी करने की बजाय सदन चलाने में सहयोग करना चाहिए। सदस्यों का हंगामा बढ़ता गया तो उन्होंने दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इससे पहले सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया था जिसके कारण अध्यक्ष ओम बिरला को 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
🔸CM Devendra Fadnavis arrives in Gadchiroli for the inauguration and foundation stone laying of various development projects.
23/07/2025
विभागीय आयुक्त कार्यालय, नागपूर येथे नागपूर जिल्ह्यातील बिना – भानेगाव या गावाचे पुनर्वसन करण्याबाबत आणि कामठी येथील अतिक्रमण काढण्याबाबत आढावा बैठक घेतली. बैठकीत संबंधित अधिकाऱ्यांना आवश्यक सूचना केल्या.
23/07/2025
बोले फडणवीस सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती!!
23/07/2025
मुंबई लोकल ब्लास्ट केस 189 मौत, 19 साल का इंतजार दोषी कोई नहीं! गंगा जमुनी तहजीब को मिलॉर्ड ने आज टूटने से बचा लिया।
23/07/2025
*🔯अमेरिका और भारत के बीच 500 बिलियन डॉलर की एक ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है..!*
23/07/2025
भूकंप आने से पहले मिलेगा अलर्ट!! *🔯ISRO-NASA का निसार सैटेलाइट 30 जुलाई को होगा लॉन्च, अब हर तबाई पर होगी नजर..!*
23/07/2025
सऊदी अरब का अजीबो गरीब फैसला!!
23/07/2025
NBD NEWS 🛑 बड़ी खबर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का हवाला 🛑
23/07/2025
अमरोहा में बुरावली वासी युवक नसीम ने पत्नी से नाराजगी में रचा था घर में लूट और जानलेवा हमले का नाटक
23/07/2025
“अकोला,कानशिवणी रहीवाशी शाहिर राजू वाहुरवाघ द्वारा आकाशवाणीपर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर नशामुक्ती, तथा स्वच्छता पर कार्यक्रम”…!
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!