
महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
श्री राजा बरियार शाह खेल मैदान में चल रहे पहला रात्रिकालीन क्रिकेट टूनामेंट के तीसरे दिन जमुई झारखंड बनाम बभनी यूपी के बीच पहला मैच रात्रि 8 बजे से खेल गया टॉस जीत कर जमुई झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।और बल्लेबाजी करते हुआ जमुई ने बभनी को 75 रन बनाए।वही बल्लेबाजी करने उतरी बभनी के टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़ा तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ओपन बल्लेबाजों ने छक्के और चौके की मदद से 5 ओवरों में ही मैच 9 विकेट से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
जिसमें बभनी के शशि ने 16 गेंदों पर 42 रन बनाकर मैना द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।और मैना द मैच का पुरस्कार बभनी के खिलाड़ी शशि को रामलखन कन्नौजिया ने अपने हाथों से दिया।
वही दूसरा मैच इलेवन स्टार रेणुकूट बनाम पकरी के बीच खेला गया जिसमे रेणुकूट ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया और पकरी को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रण दिया ।बल्लेबाजी करने उतरी पकरी के टीम ने 8 ओवरों में 94 रन बनाया।
और इलेवन स्टार रेणुकूट के बल्लेबाजों ने 8 ओवरों में मात्र 70 रन ही बना पाई।
और यह मैच पकरी ने 24 रनों से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।और पकरी के खिलाड़ी अफरोज ने धुंआधार पारी खेलते हुए 20 बाल पर 31 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लेकर मैना द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।और बुंदेल चौबे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पतरिहा के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया।
एम्पायर के भूमिका में सूरज कुमार और सोनू कुमार ने निभाई।स्कोरर विक्की कन्नौजिया और कमेंटेटर ओंकार शुक्ला ने किया।
इस मौके पर अमरेश कुमार ,मनोज कुमार,प्रसेनजीत,शिवम कुमार,सन्नी कन्नौजिया,अंकित कुमार,पंकज कुमार सहित खेल प्रेमियों से खेल मैदान भरा रहा।