A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

पद्मभूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह 04 अप्रेल को

बुरहानपुर: पत्रकारिता के गौरवशाली सफर का भव्य उत्सव

बुरहानपुर, म.प्र —मध्यप्रदेश मीडिया जगत के समर्पित और प्रखर पत्रकारों के सम्मान में आयोजित होने वाले “पद्मभूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह” की भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह प्रतिष्ठित आयोजन ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में 4 अप्रैल 2025 को होटल हाईराइज, गुरूसिख मॉल में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपन्न होगा।

**गौरवशाली सम्मान समारोह**
राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा, भारत द्वारा आयोजित इस गरिमामय आयोजन में प्रदेशभर के सम्मानित पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। पत्रकारिता की निष्पक्षता और समाज में इसके योगदान को मान्यता देने हेतु इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

**विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति**
इस सम्मान समारोह में प्रदेश और जिले की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथियों में शामिल होंगे:
– **सांसद**: श्री ज्ञानेश्वर पाटिल
– **विधायक एवं पूर्व मंत्री**: श्रीमती अर्चना चिटनीस
– **विधायक (नेपानगर)**: सुश्री मंजू दादू
– **पूर्व विधायक**: श्रीमती सुमित्रा देवी कास्डेकर
– **जिला पंचायत अध्यक्ष**: गंगाराम मार्को
– **महापौर**: श्रीमती माधुरी अतुल पटेल
– **निगम अध्यक्ष**: श्रीमती अनिता अमर यादव
– **पूर्व महापौर**: श्री अनिल भोंसले
– **वरिष्ठ कांग्रेस नेता**: श्री अजय रघुवंशी
– **जिला कांग्रेस अध्यक्ष**: श्री रिंकू टांक
– **उद्योगपति**: श्री संजय अग्रवाल, एमडी टेक्समो पाइप्स एंड प्रोडक्ट लि., बुरहानपुर
– **शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रमुख हस्ताक्षर**: श्री आनंद प्रकाश चौकसे, संचालक मेक्रो विजन एकेडमी व ऑल इज वेल हॉस्पिटल, बुरहानपुर

**मीडिया जगत की प्रतिष्ठित उपस्थिति**
इस अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठित संपादकगण भी उपस्थित रहेंगे, जिनमें शामिल हैं:
– श्री विजय मनोहर तिवारी, वाइस चांसलर, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल
– श्री प्रवीण खारीवाल, अध्यक्ष, स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश
– श्री कृष्ण मोहन झा, सलाहकार संपादक, स्वदेश न्यूज भोपाल
– श्री सुदेश तिवारी, संपादक, राष्ट्रीय न्यूज चैनल भारत एक्सप्रेस
– श्री भुवनेश्वर सेंगर, संपादक, द लपेटा (पूर्व एंकर, आज तक)
– श्री रिजवान अहमद सिद्दीकी, समूह संपादक, डिजियाना न्यूज ग्रुप
– श्री मनोज सैनी, स्टेट हेड, बंसल न्यूज
– श्री सुधीर दीक्षित, संपादक, न्यूज 18 एमपी-सीजी
– श्री अभिलाष मिश्रा, संपादक, न्यूज 24 एमपी-सीजी
– श्री आशुतोष गुप्ता, प्रधान संपादक, पब्लिक फर्स्ट नेशनल न्यूज चैनल
– श्री आशुतोष पुरोहित, निमाड़ के वरिष्ठ पत्रकार
– श्री ममताराम पाटूद, निमाड़ के वरिष्ठ पत्रकार

**पत्रकारिता का सम्मान और भविष्य**
यह कार्यक्रम उन पत्रकारों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा, जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक किया है। यह आयोजन न केवल उत्कृष्ट पत्रकारों को पहचान देगा, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की प्रेरणा देगा।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading