
महराजगंज
बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
नवरात्रि के दौरान सभी राशियों के लिए ज्योतिषीय उपाय
नवरात्रि के नौ दिनों में प्रत्येक राशि पर देवी दुर्गा की विशेष कृपा होती है।
चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि आरंभ- 29 मार्च शाम 4 बजकर 27 मिनट से शुरू
चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त- 30 मार्च दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त 2025
पहला मुहूर्त – 30 मार्च 2025 को सुबह 06:13 मिनट से सुबह 10:22 मिनट तक है
दूसरा अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:01 मिनट से 12:50 मिनट तक
इस दौरान राशि के अनुसार पूजा-पाठ और उपाय करने से जीवन में शुभ फल प्राप्त होते हैं।
नवरात्रि के दौरान किए गए ये ज्योतिषीय उपाय आपकी राशि के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।
यहाँ हर राशि के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं:
मेष राशि (Aries)
उपाय :-माँ दुर्गा के ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जाप करें।लाल पुष्प और लाल वस्त्र से माँ दुर्गा की पूजा करें।इस नवरात्रि में गुड़ और चने का दान करें।
लाभ: मेष राशि के जातकों के लिए नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा की कृपा से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
कार्यक्षेत्र में उन्नति और मानसिक शांति प्राप्त होगी।
2. वृषभ राशि (Taurus)
उपाय :माँ दुर्गा के ॐ दुं दुर्गायै नमः” मंत्र का जाप करें।
सफेद पुष्प और दूध का भोग माँ दुर्गा को अर्पित करें।
गरीबों को दूध और सफेद मिठाई का दान करें।
लाभ : वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक लाभ और पारिवारिक सुख लेकर आएगा।
पुराने विवाद सुलझेंगे और संबंधों में मधुरता आएगी।
3. मिथुन राशि (Gemini)
उपाय: माँ दुर्गा के ॐ ह्रीं क्लीं महादुर्गायै नमः मंत्र का जाप करें।हरी चीजों, जैसे हरी मूंग और हरे वस्त्र का दान करें।नवरात्रि के दौरान देवी को हरी इलायची का भोग लगाएं।लाभ : मिथुन राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय नई योजनाओं की शुरुआत और आर्थिक लाभ का होता है।मानसिक शांति के लिए यह उपाय विशेष लाभकारी रहेगा।
4. कर्क राशि (Cancer)
उपाय : माँ दुर्गा के “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का जाप करें।चांदी की वस्तुएँ और दूध का दान करें।
देवी को चावल और सफेद मिठाई का भोग चढ़ाएँ।
लाभ : कर्क राशि के जातकों के लिए नवरात्रि में पारिवारिक शांति और सुरक्षा का अनुभव होगा।
शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी और जीवन में स्थिरता आएगी
5. सिंह राशि
उपाय : माँ दुर्गा के “ॐ कात्यायन्यै नमः” मंत्र का जाप करें।देवी को लाल वस्त्र और गुड़हल के फूल अर्पित करें।
नवरात्रि के दौरान गुड़ और गेहूं का दान करें।
लाभ : सिंह राशि के जातकों को इस नवरात्रि में साहस और शक्ति प्राप्त होगी।
कार्यक्षेत्र में उन्नति और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।
6. कन्या राशि (Virgo)
उपाय :माँ दुर्गा के “ॐ ऐं ह्रीं श्रीं दुर्गायै नमः” मंत्र का जाप करें।देवी को हरे वस्त्र और हरे फूल अर्पित करें।
नवरात्रि के दौरान मूंग की दाल का दान करें
लाभ : कन्या राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए शुभ रहेगा। जीवन में संतुलन और मानसिक शांति का अनुभव होगा।
7. तुला राशि (Libra)
उपाय : माँ दुर्गा के “ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते” मंत्र का जाप करें।देवी को गुलाबी पुष्प और गुलाब का इत्र अर्पित करें।गरीबों को मिश्री और दूध का दान करें।
लाभ :तुला राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय पारिवारिक सौहार्द और प्रेम जीवन में सुधार का होगा। आर्थिक स्थिति में भी वृद्धि होगी।
8. वृश्चिक राशि (Scorpio)
उपाय :माँ दुर्गा के “ॐ ह्रीं दुर्गायै नमः” मंत्र का जाप करें।
देवी को लाल चंदन और लाल वस्त्र अर्पित करें।
नवरात्रि के दौरान गुड़ और दाल का दान करें।
लाभ : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय शक्ति और साहस का होता है। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी और मानसिक शांति प्राप्त होगी।
9. धनु राशि (Sagittarius)
उपाय :माँ दुर्गा के “ॐ क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का जाप करें।देवी को पीले वस्त्र और पीले फूल अर्पित करें।
नवरात्रि के दौरान पीली वस्तुओं का दान करें, जैसे हल्दी और चने की दाल।लाभ : धनु राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय शिक्षा, ज्ञान और करियर में उन्नति का होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार और मानसिक शांति मिलेगी।
10. मकर राशि (Capricorn)
उपाय :माँ दुर्गा के “ॐ ऐं ह्रीं श्रीं दुर्गायै नमः” मंत्र का जाप करें।देवी को नीले पुष्प और तिल का भोग चढ़ाएँ।
नवरात्रि के दौरान काले तिल और वस्त्र का दान करें।
लाभ : मकर राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय करियर में उन्नति और नई उपलब्धियों का होगा। मानसिक शांति और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
11. कुंभ राशि (Aquarius)
उपाय :माँ दुर्गा के “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का जाप करें।देवी को नीले वस्त्र और कमल का फूल अर्पित करें।नवरात्रि के दौरान गरीबों को भोजन का दान करें।लाभ : कुंभ राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय नए विचारों और योजनाओं की शुरुआत के लिए शुभ है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रिश्तों में मधुरता आएगी।
12. मीन राशि (Pisces)
उपाय :माँ दुर्गा के “ॐ ह्रीं दुर्गायै नमः” मंत्र का जाप करें।
देवी को पीले पुष्प और केसर का भोग चढ़ाएँ।
नवरात्रि के दौरान पीले वस्त्र और मिठाई का दान करें।
लाभ : मीन राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का समय आध्यात्मिक उन्नति और भौतिक सुखों की प्राप्ति का होगा।देवी की कृपा से जीवन में शांति और समृद्धि का अनुभव होगा।इन उपायों को नवरात्रि के दौरान अपनाने से हर राशि के जातक देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और सफलता का अनुभव कर सकते है।
नवरात्र navratr में एक लाल कपड़े में ग्यारह कौड़ियाँ और तीन गोमती चक्र रख कर माता के पूजन के साथ उस पर हल्दी से तिलक करके उसे पूजा घर में रख दें । नवमी को हवन करने/कन्याओं का पूजन करने के बाद इन्हें उसी लाल कपड़े में बांधकर घर की रसोई में ऊंचाई पर बांध दें । आपके घर पर सदैव माँ लक्ष्मी का वास रहेगा ।
* नवरात्री के बुधवार के दिन एक हंडिया में सवा किलो हरी साबुत मूंग की दाल, दूसरी में सवा किलो डलिया वाला नमक भर दें। यह दोनों हंडिया घर में किसी साफ स्थान पर लाल कपड़ा बिछाकर ऐसी जगह रखें जहाँ पर बाहर वालो की निग़ाह ना पड़े। इस उपाय से घर में धन आना शुरू हो जाएगा।
* नवरात्री के नवमी /या शुक्रवार के दिन एक बिलकुल नया लाल सूती वस्त्र लेकर उसमें जटायुक्त नारियल बांधकर माता का स्मरण करते हुए उस नारियल से अपनी मनोकामना 7 बार कहें फिर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें ।इस उपाय से माता की कृपा मिलती है, कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होने लगेगीं । यह अत्यंत सिद्द उपाय है इसे बिना किसी संशय के बिलकुल चुपचाप तरीके से करना चाहिए ।
* नवरात्री में अष्टमी और नवमी के दिन माँ लक्ष्मी को केसर और इत्र अर्पित करें। फिर उसके बाद से नित्य माँ लक्ष्मी का ध्यान करते हुए स्नान के पश्चात यदि मस्तक पर शुद्ध केसर का तिलक, और इत्र लगाकर ही घर से अपने व्यवसाय में जाएँ तो धन लाभ की सम्भावना बड़ जाती है ।
* नवरात्री की नवमी / अष्टमी के दिन श्रीसूक्त के रात्रि के समय 11 पाठ करने व एक पाठ से हवन करने से मां लक्ष्मी उस पर सदा प्रसन्न रहती है। इसके बाद श्री सूक्त का एक पाठ नित्य अवश्य ही करते चले।
* नवरात्री में अष्टमी / नवमी के दिन पूजा में माँ लक्ष्मी को कमल का फूल / लाल पुष्प अर्पित करें। फिर अगले दिन सुबह इसे किसी लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी / धन स्थान पर रख दे, इससे धन में बरकत रहती है। इस फूल को हर नवरात्री में बदलते रहे।
नवरात्री की अष्टमी / नवमी के दिन लक्ष्मी मंदिर / मंदिर में माँ को सुगन्धित धूप अगरबत्ती, मिठाई ढ़ाने से माँ अपने भक्त से अति प्रसन्न होती है, सुख सौभाग्य आता है
* इन दिनों यदि आप नवरात्र navratr के सभी ब्रत न भी रख पायें तो भी कम से कम पहला और आखिरी ब्रत अवश्य ही रखें। और प्याज़, लहसुन, मांस, मदिरा, बीड़ी, सिगरेट , तंबाकू और पान मसाले आदि व्यसनों का बिलकुल भी प्रयोग न करें ।
इन दिनों यह विशेष ध्यान दें की आप क्रोध बिलकुल भी ना करें और घर में भूल कर भी कलह-कलेश न हो ,जिस घर में कलह होती है वहां पर माता को आप कैसे बुला सकते है।
* जिस भी घर में नवरात्रि navratri को श्री सूक्त का पाठ प्रतिदिन होता है उस घर में कभी भी आर्थिक संकट नहीं आता है ।
* अपने किसी भी संकल्प की पूर्ति लिये माँ दुर्गा को नवरात्री और प्रति शुक्रवार को लाल गुलाब या लाल गुड़हल के फूलो की माला चढ़ाये । इससे सभी तरह के आर्थिक संकट , भय अवश्य ही दूर होते है।
नवरात्र से शुरू करते हुए इस उपाय को लगातार 11 अथवा 21 शुक्रवार तक करें ।
* भगवती लक्ष्मी के 18 पुत्र माने जाते हैं। इनके नाम के आरंभ में ॐ और अंत में ‘नम:’ लगाकर 21 /51 /101 बार जप करने से मनचाहे धन की प्राप्ति होती है। नवरात्र को प्रतिदिन यह उपाय करना चाहिए ।
1. ॐ देवसखाय नम:, 2. ॐ चिक्लीताय नम, 3. ॐ आनंदाय नम:, 4. ॐ कर्दमाय नम:, 5. ॐ श्रीप्रदाय नम:, 6. ॐ जातवेदाय नम:, 7. ॐ अनुरागाय नम:, 8. ॐ संवादाय नम:, 9. ॐ विजयाय नम:, 10. ॐ वल्लभाय नम:, 11. ॐ मदाय नम:, 12. ॐ हर्षाय नम:, 13. ॐ बलाय नम:, 14. ॐ तेजसे नम: 15. ॐ दमकाय नम:, 16. ॐ सलिलाय नम:, 17. ॐ गुग्गुलाय नम:, 18. ॐ कुरूंटकाय नम:।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.