
Navratri parv Vishesh Kshetra Navratri ke Aaj dusra din hai
सतपुड़ा की सम वीडियो में जाम नदी के तट पर स्थित प्राचीन भद्रकाली चामुंडा का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है मंदिर करीब 400 वर्ष प्राचीन होना बताया जाता है मंदिर के निर्माण में संबंध में प्रचलित जानकारी के अनुसार दंड करने वनांचल में शामिल इस क्षेत्र में महाराजा रघुराज भोंसले के शासनकाल में पूर्व वहां जाम नदी एवं उत्तर वाहनों अंबा घाट नदी के समीप सिंगारी पीठ के तीन महंत स्वामी योगेश पुरी स्वामी स्वामी विद्यागुरी समेंद्रपुरी ने 1606 ईसा पूर्व में मंदिर बनाया था मंदिर के गर्भ ग्रह में मां भद्रकाली मां अन्नपूर्णा माता मंदिर शिव त्रिशूल गणेश गौरी नदी आदि की नदी आदि की मूर्ति स्थापित है
छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से लगभग ६० किलोमीटर की दर श्याम नदी में स्थित मंदिर प्रवेश द्वार पर अष्ट देवता कैसे पहुंचे ना राजमार्ग के पिपल की दूरी सौसर से 14 किलोमीटर बस टैक्सी ट्रेन के वहां से पहुंच सकते हैं राष्ट्रीय राजमार्ग नागपुर छिंदवाड़ा बाजार चौक और पांढुर्णा मार्ग पर पीपला पहुंचा जा सकता है पिपल की दूरी से 6 किलोमीटर जिला मुख्यालय पांढुर्णा से 36 किलोमीटर दूर मंदिर है
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.