
रायपुर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्द्धनमठ-पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज का आगमन रायपुर राजधानी के श्री सुदर्शन संस्थानम् आश्रम रावांभाठा में होगा। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर नौ दिवसों तक प्रवास पर रहेंगे महाराज। दर्शन दीक्षा, हिन्दु राष्ट्र संगोष्ठी, धर्मसभा का होगा बड़ा भव्य कार्यक्रम।
जाने पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा –
पुरी शंकराचार्य जी महाराज 31 मार्च सुबह साढ़े दस बजे रेलमार्ग से रायपुर पहुँचेगे। तत् पश्चात वे सड़क मार्ग से स्टेशन से दस किलोमीटर दूरी पर स्थित रावांभाठा में उनका श्री सुदर्शन संस्थानम् आश्रम है उस पर नौ दिवसों तक निवासरत रहेंगे। और इन नौ दिनों में प्रतिदिन
01 से 05 अप्रैल 2025 सुबह 11:00 बजे – दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी संध्या 5:30 बजे दर्शन एवं संगोष्ठी
06 अप्रैल 25 को दर्शन, दीक्षा व विशाल हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी एवं विशाल रामनवमी महोत्सव – सुबह 11:30 बजे
07 से 08 अप्रैल 2025 सुबह 11:00 बजे – दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी संध्या 5:30 बजे दर्शन एवं संगोष्ठी
09 अप्रैल 25 बुधवार को सुबह 11:00 बजे दर्शन उपरांत दरभंगा एक्सप्रेस द्वारा देवघर झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे।
आयोजनकर्ता –
पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी-आनन्दवाहिनी संगठन
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.